Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

9 साल की उम्र में छूट गई थी पढ़ाई, अब 105 साल की उम्र में परीक्षा पास कर सबसे उम्रदराज शिक्षित बनीं भागीरथी अम्मा

9 साल की उम्र में छूट गई थी पढ़ाई, अब 105 साल की उम्र में परीक्षा पास कर सबसे उम्रदराज शिक्षित बनीं भागीरथी अम्मा

Thursday February 06, 2020 , 3 min Read

'एज इज जस्ट ए नंबर' यानी उम्र महज एक संख्या है, यह भले ही एक कहावत हो लेकिन कई लोग अपने कामों से इसे सच साबित कर देते हैं। ऐसे ही लोगों में शामिल हैं केरल की रहने वालीं 105 साल की भागीरथी अम्मा


अपनी पढ़ने की लगन के कारण आज वह राज्य की साक्षरता परीक्षा पास करने वाली सबसे उम्रदराज महिला बन गई हैं। दरअसल देश के सबसे साक्षर राज्यों में शुमार केरल से एक खुश करने वाली खबर आई है। यहां रहने वाली 105 साल की वृद्ध महिला ने केरल साक्षरता मिशन की परीक्षा पास की है।


k

भागीरथी अम्मा (फोटो क्रेडिट: ANI)



जी हां, जिस उम्र में आम लोग जिंदा रहने तक का ख्याल दिमाग से निकाल देते हैं। उस उम्र में केरल के परक्कुलम की रहने वाली भागीरथी अम्मा ने यह परीक्षा पास करके लोगों के लिए एक प्रेरणा बनी हैं। वह ऐसा करने वाली सबसे उम्रदराज महिला बन गई हैं। इससे पहले का रिकॉर्ड 96 साल की कात्यायनी अम्मा के नाम था। भागीरथी अम्मा ने परीक्षा केवल पास नहीं की बल्कि 74.5 प्रतिशत अंक लाए हैं। भागीरथी अम्मा ने पिछले साल यानी 2019 के नवंबर महीने में 4 कक्षा की परीक्षा दी थी।


9 साल की उम्र में छूट गई थी पढ़ाई

भागीरथी अम्मा की पढ़ाई उस समय छूट गई थी जब वह महज 9 साल की थीं। पढ़ाई छूटने के समय वह तीसरी कक्षा में पढ़ रही थीं। वर्तमान में उनके पांच बच्चे और 13 पोते-पोतियां हैं। मालूम हो, यह परीक्षा केरल राज्य सरकार द्वारा साक्षरता दर को 100 फीसदी करने के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा हर साल केरल स्टेट लिट्रेसी मिशन अथॉरिटी आयोजित करवाती है। इसके तहत ही भागीरथी अम्मा ने भी परीक्षा में भाग लिया था। परीक्षा में गणित, पर्यावरण विज्ञान और मलयालम विषय की परीक्षा ली गई।


भागीरथी अम्मा की इस सफलता से उनका पूरा परिवार काफी खुश है। केवल परिवार ही नहीं बल्कि आसपास के लोग भी अम्मा की इस खुशी में शामिल हो रहे हैं। भागीरथी अम्मा से पहले यह परीक्षा पास करने वाली सबसे उम्रदराज महिला कात्यायनी अम्मा थीं।


भागीरथी अम्मा ने भले ही उम्र के मामले में कात्यायनी अम्मा को पछाड़ दिया हो लेकिन मार्क्स के मामले में वह कात्यायनी अम्मा से पीछे रह गईं। साल 2018 में दी परीक्षा में कात्यायनी अम्मा ने 98 फीसदी अंक प्राप्त किए थे।


इस अभियान न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। एएनआई ने ट्वीट में अम्मा की तस्वीरें भी पोस्ट कीं। आप भी देखिए और अम्मा को बधाई दीजिए...