Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

अपने दम पर भारत की सबसे अमीर महिला बनीं किरण मजुमदार शॉ

अपने दम पर भारत की सबसे अमीर महिला बनीं किरण मजुमदार शॉ

Thursday September 26, 2019 , 5 min Read

आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया की ताज़ा सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के 25 अमीरों के पास भारत के कुल जीडीपी (ग्रास डमेस्टिक प्रॉडक्ट्स) की 10 प्रतिशत संपत्ति हो चुकी है। मुकेश अंबानी सबसे अमीर हैं। 18,500 करोड़ की पूंजी के साथ बायोकॉन की किरण मजूमदार अपने बल पर सबसे अमीर भारतीय महिला बन गई हैं।

kiran

आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया की ओर से जारी भारतीय अमीरों की ताज़ा सूची में एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार आठवें साल सबसे अमीर भारतीय  घोषित किए गए हैं। उनके लंदन में रह रहा एसपी हिंदुजा एवं उनका परिवार दूसरे नंबर पर, विप्रो के अजीम प्रेमजी तीसरे, आर्सेलरमित्तल के सीईओ लक्ष्मी निवास मित्तल चौथे, गौतम अडाणी पांचवें, उदय कोटक छठे, साइरस एस पूनावाला सातवें, साइरस पल्लोनजी मिस्त्री आठवें, शापोरजी पल्लोनजी नौवें और दिलीप सांघवी दसवें स्थान पर हैं।


रिपोर्ट में बताया गया है कि अब भारत में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले अमीरों की संख्या बढ़कर 953 हो गई है, जो पिछले साल 831 थी, जबकि डॉलर मूल्य में अरबपतियों की संख्या 141 से घटकर 138 रह गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि देश के शीर्ष 25 अमीरों की कुल संपत्ति भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 10 प्रतिशत के बराबर, जबकि एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति वाले 953 अमीरों की कुल संपत्ति देश के जीडीपी के 27 प्रतिशत के बराबर है।


kir

आईआईएफएल के मैनेजिंग डाइरेक्टर अनस रहमान जुनैद के मुताबिक, इस समय 18,500 करोड़ रुपये की संपदा के साथ बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ 'अपने बल पर' ऊंचा मुकाम हासिल करने वाली भारत की सबसे अमीर भारतीय महिला बन गई हैं।


देश की सबसे सफल कारोबारी महिला शॉ को 2014 में जब पहली बार इन्फोसिस के बोर्ड में चुना गया था तो उनके पक्ष में लगभग 98 पर्सेंट वोट पड़े थे। आईआईएफएल की ताज़ा सर्वे रिपोर्ट में 56 साल की औसत आयु वाली 152 महिलाएं शामिल हैं। एचसीएल टेक्नोलॉजीज की 37 वर्षीय रोशनी नडार सबसे कम उम्र की शीर्ष उद्यमी और गोदरेज समूह की स्मिता वी. कृष्णा दूसरे नंबर पर कुल 31,400 करोड़ रुपकी मालकिन हैं।


ओयो रूम्स के 25 वर्षीय रितेश अग्रवाल 7,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे कम उम्र के अरबपति हैं। वह अपने दम पर इस मुकाम पर पहुंचे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 246 यानी 26 प्रतिशत अमीर भारतीय मुंबई में रहते हैं। दिल्ली में 175 अमीरों का निवास है, जबकि बेंगलुरु में 77 अमीर भारतीय रहते हैं। इस सूची में 82 प्रवासी भारतीय हैं, जिनमें से 76 प्रतिशत ने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है। एनआरआई के लिए पसंदीदा देश अमेरिका है। अमेरिका में 31 अमीर भारतीयों का निवास है। उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन का नंबर आता है।

 




"हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस साल अमीरों की कुल संपत्ति में सामूहिक रूप से दो प्रतिशत का इजाफा बताया जा रहा है जबकि औसत संपत्ति वृद्धि 11 प्रतिशत घटी है। सूची में शामिल 344 अमीरों की संपत्ति इस साल घटी है। वहीं 112 अमीर ऐसे हैं, जो 1,000 करोड़ रुपये के स्तर से पीछे रहे हैं।"


भारत के टॉप टेन अमीरों पर केंद्रित आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया की इस रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी  की इस समय कुल संपत्ति 3,80,700 करोड़ रुपए, एसपी हिंदुजा ऐंड फैमिली की 1,86,500 करोड़ रुपए, अजीम प्रेमजी की 1,17,100 करोड़ रुपए, आर्सेलरमित्तल कंपनी के लक्ष्मी निवास मित्तल की 1,07,300 करोड़ रुपए, अडाणी समूह के गौतम अडाणी की 94,500 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक की 94,100 करोड़ रुपए, पूनावाला समूह के मालिक साइरस एस पूनावाला की 88,800 करोड़ रुपए, सापूरजी पल्लोनजी समहू के साइरस पल्लोनजी मिस्त्री की 76,800 करोड़ रुपए, सापूरजी पल्लोनजी समहू के शापोरजी पल्लोनजी की 76,800 करोड़ रुपए और सन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक दिलीप सांघवी की कुल संपत्ति 71,500 करोड़ रुपए है। 


यह जानकारी भी बड़ी दिलचस्प है कि मुकेश अंबानी भले ही भारत के सबसे बड़े अमीर हों, लेकिन देश में कई ऐसे उद्योगपति हैं जिनकी इनकम उनसे ज्यादा है। सुनील मित्तल भारती एयरटेल के चेयरमैन हैं और इनका सालाना पैकेज 31 करोड़ रुपये है, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ऐनुअल रिपोर्ट में मुकेश अंबानी की सैलरी 15 करोड़ रुपये बताई गई है। एस एन सुब्रहमण्यम एलऐंडटी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और उनका सालाना पैकेज 48.45 करोड़ रुपये है। हितल मेस्वानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर हैं और उनका सालाना पैकेज 20.57 करोड़ रुपये है। वेणु श्रीनिवासन टीवीएस मोटर कंपनी के सीएमडी हैं और इनका सालाना पैकेज 23.77 करोड़ रुपये है। 


"इसी तरह बजाज होल्डिंग्स ऐंड इन्वेस्टमेंट के एमडी संजीव बजाज का सालाना पैकेज 19.13 करोड़ तथा बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज का सालाना पैकेज 32.31 करोड़ रुपये है। सलील पारीख इन्फोसिस के चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर हैं और इनका सालाना पैकेज 17.03 करोड़ रुपये है।"


आर शंकर रमन एलऐंडटी के सीएफओ हैं और उनका सालाना पैकेज 25.08 करोड़ रुपये है। निखिल मेस्वानी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर हैं और उनकी सालाना कमाई 20.57 करोड़ रुपये है। राजेश गोपीनाथन टाटा कंसल्टेंसी के सीईओ हैं और उनका सालाना पैकेज 16.03 करोड़ रुपये है। पवन मुंजाल हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी हैं और इनका सालाना पैकेज 80.41 करोड़ रुपये है। नवीन अग्रवाल वेदांता लिमिटेड के एग्जिक्युटिव चेयरमैन हैं और इनका सालाना पैकेज 17.44 करोड़ रुपये है।