जानिए कौन हैं अमृता आहूजा, जिनका हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट में बार-बार आया है नाम

हिंडनबर्ग ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के खिलाफ रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में उनकी कंपनी ब्लॉक इंक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस रिपोर्ट में अमृता आहूजा का नाम भी आया है, जिन पर शेयरों की हेराफेरी का आरोप है.

जानिए कौन हैं अमृता आहूजा, जिनका हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट में बार-बार आया है नाम

Friday March 24, 2023,

3 min Read

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने करीब दो महीने पहले गौतम अडानी के खिलाफ एक बड़ा खुलासा करते हुए रिपोर्ट जारी की थी. अब हिंडनबर्ग ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के खिलाफ रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उनकी कंपनी ब्लॉक इंक (Block Inc) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि उसने फ्रॉड किया है और निवेशकों को गुमराह किया है. साथ ही यह भी आरोप है कि सरकार को भी धोखा दिया गया है और हेराफेरी की गई है. इस रिपोर्ट में जैक डोर्सी पर तो गंभीर आरोप लगाए ही गए हैं, लेकिन एक और नाम है जिसका इस रिपोर्ट में कई बार नाम आया है. ये नाम है अमृता आहूजा (Amrita Ahuja) का, जिन पर शेयरों में हेरा-फेरी का गंभीर आरोप लगाया गया है.

कौन हैं अमृता अहूजा?

अमृता आहूजा भारतीय मूल की हैं, जो ब्लॉक इंक की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर यानी सीएफओ हैं. अमृता पर आरोप है कि उन्होंने ब्लॉक इंक के शेयरों को डंप करने का काम किया है. वह 2019 में कंपनी से जुड़ी थीं और 2021 में सीएफओ बन गईं. द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार उनके माता पिता एनआरआई है और क्वीनलैंड में एक डे-केयर सेंटर चलाते हैं. फॉर्च्यून 2022 के शिखर सम्मेलन में सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में भी अमृता आहूजा को जगह मिली थी.

कई दिग्गज कंपनियों में कर चुकी हैं काम

अमृता ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में मॉर्गन स्टेनली के साथ एक बैंकर की तरह की थी. ब्लॉक इंक से पहले अमृता आहूजा एयरबीएनबी, McKinsey & Company, द वॉल डिजनी , फॉक्स जैसी कंपनियों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड के साथ भी काम किया है. इस दौरान उन्होंने कॉल ऑफ ड्यूटी, Candy Crush, World of Warcraft जैसे गेम्स बनाए थे

क्या है ब्लॉक इंक?

ब्लॉक इंक एक फाइनेंशियल ऐप बेस्ड प्लेटफॉर्म है. इस ऐप का इस्तेमाल कर के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पैसे भेजे जा सकते हैं या रिसीव किए जा सकते हैं. शुरुआत में इस कंपनी का नाम स्क्वायर इंक हुआ करता था, लेकिन 2021 में इसका नाम बदलकर उसे ब्लॉक इंक कर दिया गया. इसके पास करीब 51 मिलियन मंथली यूजर्स का बेस है और यह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड भी है.

अडानी को भारी नुकसान करवा चुका है हिंडनबर्ग

24 जनवरी को हिंडनबर्ग ने गौतम अडानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए अडानी ग्रुप के खिलाफ कई बड़े खुलासे किए थे. इसकी वजह से दो महीनों में गौतम अडानी की नेटवर्थ 130 अरब डॉलर से घटकर 50 अरब डॉलर के करीब पहुंच चुकी है. वहीं 23 जनवरी तक जो गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स थे. अब वह अमीरों की लिस्ट में 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं. एक वक्त तो ऐसा भी आया था कि उनकी दौलत गिरकर 33 अरब डॉलर तक चली गई थी, लेकिन बाद में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली.

यह भी पढ़ें
हिंडनबर्ग के आरोपों का असर, जैक डोर्सी की नेटवर्थ में 526 करोड़ डॉलर की गिरावट