Kotak Mahindra Bank के CEO उदय कोटक ने दिया इस्तीफा
अंतरिम व्यवस्था के तहत गुप्ता 31 दिसंबर, 2023 तक प्रबंध निदेशक और सीईओ की भूमिका निभाएंगे. इसके लिए आरबीआई की मंजूरी ली जानी है. बैंक ने कोटक के इस्तीफे की वजह नहीं बताई.
कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ उदय कोटक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी.
बैंक ने साथ ही बताया कि संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक सीईओ की जिम्मेदारी निभाएंगे.
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, ”बैंक की आज हुई बोर्ड बैठक में उदय कोटक के इस्तीफे पर विचार किया गया और वह एक सितंबर 2023 से बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ नहीं रहे. वह अब बैंक के गैर-कार्यकारी निदेशक बन गए हैं.”
अंतरिम व्यवस्था के तहत गुप्ता 31 दिसंबर, 2023 तक प्रबंध निदेशक और सीईओ की भूमिका निभाएंगे. इसके लिए आरबीआई की मंजूरी ली जानी है. बैंक ने कोटक के इस्तीफे की वजह नहीं बताई.
कोटक ने कहा कि उदय बैंक में उत्तराधिकार योजना को सुविधाजनक बनाने के लिए पद छोड़ रहे हैं.
कोटक ने कहा, "कोटक महिंद्रा बैंक में उत्तराधिकार मेरे दिमाग में सबसे महत्वपूर्ण रहा है, क्योंकि हमारे अध्यक्ष, मुझे और संयुक्त एमडी को साल के अंत तक पद छोड़ना होगा. मैं इन प्रस्थानों को क्रमबद्ध करके सुचारू परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं. मैं अभी इस प्रक्रिया को शुरू करता हूं और सीईओ पद से स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहा हूं."
कोटक ने 38 साल पहले 1985 में कोटक महिंद्रा बैंक की शुरुआत की थी - "मुंबई के फोर्ट में 300 वर्ग फुट के कार्यालय में तीन कर्मचारियों के साथ. मैंने अपने सपने को जीते हुए इस यादगार यात्रा के हर हिस्से को गहराई से संजोया है," उन्होंने एक ट्वीट में अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कहा.
Edited by रविकांत पारीक