3 नवंबर को खुलेगा Medanta के Global Health का IPO, जानिए क्या होगी शेयर प्राइस?
कंपनी ने 2,206 करोड़ रुपए के अपने आईपीओ (Global Health Limited IPO) के लिए 319-336 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड (price band) निर्धारित किया है.
अगर आप भी IPO (initial public offering) के जरिए मुनाफा कमाने वालों की लिस्ट में शुमार हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशख़बरी है. जिन लोगों को मेदांता के IPO का इंतज़ार था अब उनका इंतज़ार ख़त्म हो गया है.
मेदांता ब्रांड (Medanta hospital chain) की कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (जो मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन और प्रबंधन करती है) ने एक अधिकारिक घोषणा के दौरान बताया कि कंपनी ने 2,206 करोड़ रुपए के अपने आईपीओ (Global Health Limited IPO) के लिए 319-336 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड (price band) निर्धारित किया है.
3-7 नवंबर के दौरान होगी शेयर बिक्री
शुरुआती शेयर बिक्री 3-7 नवंबर के दौरान पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी. हालांकि, 5-6 नवंबर को शनिवार और रविवार का दिन है. छुट्टी की वजह से इन दो दिनों में आप आईपीओ पर दांव नहीं लगा पाएंगे. ऐसे में आईपीओ सिर्फ तीन दिन- 3, 4 और 7 नवंबर तक के लिए खुला रहेगा. IPO का एकंर बुक 2 नबंर को खुलेगा.
कंपनी को आईपीओ के जरिए 2,206 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
आईपीओ के तहत जारी शेयरों के सफल बिडर्स के खाते में 15 नवंबर को क्रेडिट किया जाएगा. इसके अगले कारोबारी दिन यानी 16 नवंबर को इस शेयर की ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया), जेफरीज इंडिया और जेएम फाइनेंशियल आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. वहीं, KFin Technologies Limited पब्लिक इश्यू का रजिस्ट्रार है.
2004 में हुई थी मेदांता की स्थापना
मशहूर कार्डियोवैस्कुलर और कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ नरेश त्रेहन (Dr. Naresh Trehan) ने साल 2004 में मेदांता की स्थापना की थी. ग्लोबल हेल्थ की सेवाएं प्रमुख रूप से भारत के उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में है. कार्लाइल ग्रुप और टेमासेक जैसे प्राइवेट इक्विटी निवेशकों द्वारा समर्थित ग्लोबल हेल्थ गुरुग्राम, इंदौर, रांची, लखनऊ और पटना में 'मेदांता' ब्रैंड के तहत पांच अस्पतालों का एक नेटवर्क संचालित करता है. इसके अलावा नोएडा में एक अस्पताल निर्माणाधीन है.
कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में सेबी के पास आईपीओ के लिए पेपर फाइल किये थे. ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, कंपनी का IPO 3 नवंबर से 7 नवंबर तक खुला रहेगा. आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे. इसके अलावा इसमें 5.08 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल है.
OFS (offer for sale) के तहत, निजी इक्विटी कंपनी कार्लाइल ग्रुप की इकाई अनंत इंवेस्टमेंट्स, सुनील सचदेवा (सुमन सचदेवा के साथ संयुक्त रूप से) शेयरों की बिक्री करेंगे. ग्लोबल हेल्थ में अनंत इन्वेस्टमेंट्स की 25.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है. नरेश त्रेहन की कंपनी में 35% हिस्सेदारी है. वहीं, इसमें मेदांता के को-फाउंडर सुनील सचदेवा 13.43%, आरजे कॉर्प लिमिटेड 3.95% और एगियो इमेज लिमिटेड 1.97% हिस्सेदारी रखते हैं.
पिछले वित्त वर्ष में कमाएं 2,205.8 करोड़ रुपए
कंपनी की पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में कुल आय 2,205.8 करोड़ रुपये थी. इस दौरान इसने 196.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. नये इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज और सामान्य कारोबार उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जून 2022 में ग्लोबल हेल्थ पर कुल मिलाकर 842 करोड़ रुपये का कर्ज है. साल 2019 में ही टीपीजी और टेमासेक के समर्थन वाले मणिपाल हॉस्पिटल ने मेदांता हॉस्पिटल को 5800 करोड़ रुपये में खरीदने की बात की थी. हालांकि ये डील पूरी नही हो सकी. अब मेदांता खुद बाजार में लिस्ट होकर फंड्स जुटा रही है.