लेंसकार्ट ने शुरू की नई पहल, ड्राइवरों की आँखों की निशुल्क जांच कर फ्री में उपलब्ध करा रहा है चश्मा

कंपनी के मालिक पीयूष बंसल ने इस पहल की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘हमारा प्रयास सड़क पर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों की नजरों को स्वस्थ बनाना है। ताकि आँखों की कमजोर रोशनी के कारण रोड एक्सीडेंट न हों।’

लेंसकार्ट ने शुरू की नई पहल, ड्राइवरों की आँखों की निशुल्क जांच कर फ्री में उपलब्ध करा रहा है चश्मा

Friday April 15, 2022,

3 min Read

Lenskart, इस नाम से आप सब परिचित होंगे ही। अपने विजन और मिशन की ओर तेजी से बढ़ती हुई कंपनी, जिसने बहुत कम समय में न केवल देश में ही बल्कि विदेशों में भी अपनी अच्छी साख बना ली है। साल 2010 में स्थापित हुई इस कंपनी के पास वर्तमान समय में करीब एक लाख एक्टिव ग्राहक हैं। कंपनी तेजी के साथ इस आँकड़े को दहाई में बदलने के सभी संभव प्रयास कर रही है।

मिशन के तहत नई के साथ पुरानी आँखों का रखा जाएगा ख्याल

लेंसकार्ट कंपनी के फाउंडर पीयूष बंसल का सपना है देश के हर एक तबके के जरूरतमंद लोग उनके मिशन से जुड़ सकें और दिन -प्रतिदिन कमजोर होती जा रही अपनी आँखों से रोशनी को बचा सकें। फिर चाहे बूढ़े हो, जवान हो या हो बच्चे।

हाल ही में शुरू की नई पहल

विश्वप्रसिद्ध चश्मा बनाने वाली इस कंपनी ने हाल ही में एक नई पहल की शुरुआत की है। इसके अंतगर्त सड़क पर वाहन चालने वाले ड्राइवरों की आँखों की निशुल्क जांच की जा रही है। यही नहीं कमजोर आँखों वाले जरूरतमंद चालक को फ्री में चश्मा भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

Lenskart on wheels

कंपनी के मालिक पीयूष बंसल ने इस पहल की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘हमारा प्रयास सड़क पर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों की नजरों को स्वस्थ बनाना है। ताकि आँखों की कमजोर रोशनी के कारण रोड एक्सीडेंट न हों।’

लेंसकार्ट फाउंडेशन की ओर से शुरू किए गए इस नए पायलट प्रोजेक्ट ‘लेंसकार्ट ऑन व्हील’ की शुरुआत दिल्ली से की गई है। फाउंडेशन के दावा है कि इस दौरान करीब दस हजार ट्रक ड्राइवरों की नजरों की निशुल्क स्क्रीनिंग की हुई और जांच में कमजोर नजरों के जरूरतमंद ट्रक चालकों को संस्था की ओर निशुल्क चश्मा भी मुहैया कराया गया। साझा की गई जानकारी में आगे यह भी कहा कि सड़क परिवहन सुरक्षा अभियान को मजबूती देने वाले इस मिशन के तहत करीब एक लाख चालकों को स्वस्थ्य नजर प्रदान करना हमारा लक्ष्य है।

कौन हैं माइक्रोसॉफ्ट की नौकरी छोड़ बिजनेसमैन बनने वाले पीयूष बंसल

peyush bansal

Lenskart के फाउंडर पीयूष बंसल

साल 1985 में दिल्ली में जन्मे पीयूष बंसल बचपन से कुछ बड़ा करने के ख्वाब रखते थे। उन्होंने डॉन बॉस्को स्कूल से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने मैकगिल यूनिवर्सिटी, कनाडा व आईआईएम से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की। वर्ष 2007 में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में प्रोग्राम मैनेजर की नौकरी छोड़ भारत वापस आ गए और अमित चौधरी व सुमित कपही नाम के दो सहयोगियों के साथ लेंसकार्ट की शुरुआत कर दी। वर्तमान समय में उनके पास करीब 80 मिलियन यानी 560 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है।  


Edited by Ranjana Tripathi