Q2 मुनाफे में कई गुना उछाल के बाद LIC का शेयर 9% तक चढ़ा, मई में आया था IPO
LIC का सितंबर में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 15,952 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर में सोमवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार उछाल देखने को मिला. जीवन बीमा कंपनी का सितंबर में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 15,952 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे इसके शेयरों में तेजी आई. बीएसई (BSE Sensex) पर सोमवार सुबह LIC का शेयर 666.10 रुपये पर खुला. कंपनी का शेयर 8.70 प्रतिशत के लाभ के साथ 682.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था. दोपहर 12.30 के करीब यह 6.20% उछाल के साथ 667 रुपये पर था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE Nifty) में कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 9.11 प्रतिशत बढ़कर 684.90 रुपये पर पहुंच गया था. दोपहर 12.30 के करीब यह 5.87% की तेजी के साथ 664.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
जून तिमाही में कितना था मुनाफा
बीमा कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1,434 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. वहीं इस साल जून तिमाही में कंपनी ने 682.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में LIC ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल प्रीमियम आय बढ़कर 1,32,631.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,04,913.92 करोड़ रुपये थी. LIC की इस साल अक्टूबर महीने नई पॉलिसी के प्रीमियम से आय 18 प्रतिशत बढ़कर 15,920.13 करोड़ रुपये रहीजीवन बीमा परिषद के आंकड़ों के मुताबिक, जीवन बीमा कंपनियों की नई पॉलिसी के प्रीमियम से होने वाली आय अक्टूबर में 15.3 प्रतिशत बढ़कर 24,916.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
दूसरी तिमाही (July-September) के दौरान LIC की कुल आय बढ़कर 22,29,488.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 18,72,043.6 करोड़ रुपये थी.
कैसा रहा था IPO
मई 2022 में कंपनी का 20,530 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आया था. LIC IPO भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है. LIC (Life Insurance Corporation of India) 17 मई 2022 को शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप इस वक्त 4,19,979.85 करोड़ रुपये है.
देश में इस कैटेगरी में LIC टॉप पर
हाल ही में ब्रांड इंटेलिजेंस और डेटा विश्लेषण कंपनी TRA ने India's Most Desired Brands 2022 लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बैंकिंग और वित्तीय सेवा सूचकांक में LIC (Life Insurance Corporation of India) पहले स्थान पर रही है. इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) दूसरे स्थान पर और फिर ICICI बैंक तीसरे स्थान पर है. TRA ने अपनी लिस्ट में कंपनियों को उनकी ब्रांड क्षमता के अनुसार स्थान दिया है.
देश में Jio सबसे मजबूत टेलिकॉम ब्रांड; जानें परिधान, वाहन, फूड एंड बेवरेजेस, गैजेट कैटेगरी में कौन सा ब्रांड टॉप पर