Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

लॉक डाउन के दौरान लोगों ने सफाई कर्मियों पर बरसाए फूल, पहनाई नोटों की माला, पंजाब में दिखा कुछ ऐसा नज़ारा

लॉक डाउन के दौरान लोगों ने सफाई कर्मियों पर बरसाए फूल, पहनाई नोटों की माला, पंजाब में दिखा कुछ ऐसा नज़ारा

Thursday April 02, 2020 , 2 min Read

लॉकडाउन के बीच पटियाला में लोग ड्यूटी पर लगे सफाईकर्मियों पर फूलों की बारिश करते हुए उनकी सराहना कर रहे हैं।

लॉकडाउन के बीच पटियाला में लोग ड्यूटी पर लगे सफाईकर्मियों पर फूलों की बारिश करते हुए उनकी सराहना कर रहे हैं।

लोग ड्यूटी पर लगे सफाईकर्मियों की सराहना कर रहे हैं।



कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच एक ओर जहां देश भर में लॉक डाउन है, लोगों को घरों पर रहने के लिए कहा जा रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सड़कों पर आकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। इनमें पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी भी शामिल हैं।


इन लोगों की सेवाओं की लोग प्रशंसा के साथ उनका आदर भी कर रहे हैं।ऐसा ही कुछ नज़ारा पंजाब में देखने को मिला जहां लोग मोहल्ले में आए सफाईकर्मी की ना सिर्फ सराहना कर रहे हैं, बल्कि उसके ऊपर फूल भी बरसा रहे हैं।


पंजाब के पटियाला के नभा इलाके का यह वीडियो कई लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें लोग एक सफाईकर्मी पर अपनी छतों से फूलों की बारिश कर रहे हैं।


फूलों की बारिश के साथ ही कुछ लोग उस सफाईकर्मी के पास जाकर उसे नोटों की माला भी पहना रहे हैं। इस समय देश भर में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी महौल की परवाह न करते हुए बेहद ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।


प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देशवासियों से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिए भी कहा है।


बुधवार सुबह 11 बजे तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1663 मामले आ चुके हैं, जिनमें 150 लोग अब तक इससे रिकवर भी हुए हैं। देश में महाराष्ट्र (325) और केरल (241) इससे सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।