लॉकडाउन के बीच ढोलक की तान पर नाचते नज़र आये पुलिसकर्मी, मनाया ये खास त्योहार
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच असम का एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है, जहां पुलिसकर्मी नाच गाकर त्योहार मनाते हुए नज़र आ रहे हैं।
कोरोना वायरस के चलते इस समय पूरा देश बेहाल है। पीएम मोदी ने भी 14 अप्रैल को देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया है। इस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मी सबसे आगे आकर पूरी कोशिश कर रहे हैं।
इसी बीच असम से एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है, जिसमें यातायात पुलिसकर्मी सड़क पर नाच गाकर बिहू का त्योहार मना रहे हैं। वीडियो में एक पुलिसकर्मी ढोलक बजाता हुआ नज़र आ रहा है, जबकि अन्य पुलिसकर्मी गाने के साथ नाच रहे हैं।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पुलिसकर्मियों ने कहा, “इस मौके पर हम सभी को शुभकामनायें देते हैं। लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में ही रहें। यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो ही हम बिहू मना पाएंगे।”
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है, हालांकि जिन स्थानों पर हालात बेहतर होते जाएंगे वहाँ 20 अप्रैल के बाद थोड़ी छूट दी जा सकती है।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 10,981 तक पहुँच गए हैं, जबकि अब तक 1295 लोग इससे रिकवर हुए हैं, हालांकि अबतक 368 लोग इससे जान भी गंवा चुके हैं।