दिल्ली में 31 मार्च तक लॉक डाउन, उबर ने लिया बड़ा फैसला
दिल्ली में लॉक डाउन घोषित होने के बाद कैब सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने भी बड़ा फैसला लिया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच दिल्ली समेत देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। केंद्र सरकार के आदेश के बाद देश के 75 जिलों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, वहीं दिल्ली में लॉक डाउन घोषित होने के बाद कैब सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने बड़ा फैसला लिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पूरे दिल्ली में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही उबर ने भी शहर में अपनी सेवाओं पर 31 मार्च तक अस्थाई रूप से रोक लगा दी है।
गौरतलब है कि दिल्ली में मेट्रो के साथ ही अंतर्राजीय बसें और घरेलू यातायात पर रोक लगा दी गई है, हालांकि आपात स्थिति के लिए डीटीसी की 25 फीसदी बसें अपनी सेवाएँ देती रहेंगी। दिल्ली में धारा 144 लागू करने के साथ ही राज्य से लगी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है।
उबर और ओला की बात करें तो दोनों ने इसके पहले कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच शेयरिंग राइड सेवा पर रोक लगा दी थी। उबर ने ‘उबर पूल’ और ओला ने ‘ओला शेयर’ सेवाओं को देश भर में निलंबित कर दिया था।
उबर और ओला का यह फैसला कोरोना वायरस के संक्रामण को रोकने की दृष्टि से उठाया गया था, इसी के साथ ही उबर ने लोगों से गैर-जरूरी यात्रा न करने की अपील भी की थी।