Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप Shadowfax ने सीरीज E फंडिंग राउंड में जुटाए 100 मिलियन डॉलर

Shadowfax अपने मध्य-मील नेटवर्क को मजबूत करने और पूरे भारत में सभी 20,000 पिनकोड को कवर करने के लिए अपनी अंतिम-मील डिलीवरी सेवाओं का विस्तार करने के लिए इस फंडिंग का उपयोग करेगा.

लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप Shadowfax ने सीरीज E फंडिंग राउंड में जुटाए 100 मिलियन डॉलर

Tuesday February 27, 2024 , 3 min Read

भारत में लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी सेक्टर में अग्रणी स्टार्टअप Shadowfax ने अपने सीरीज E फंडिंग राउंड में 100 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. Mirae Asset Venture Investments (India), Flipkart, International Finance Corporation, Nokia Growth Partners, Qualcomm और Trifecta Capital सहित मौजूदा निवेशकों की भागीदारी के साथ TPG NewQuest ने इस राउंड का नेतृत्व किया.

कंपनी के पहले संस्थागत निवेशक Eight Roads Ventures, जिन्होंने 2015 में Shadowfax के सीरीज़ A राउंड में निवेश किया था, ने भी आंशिक रूप से बाहर निकलने का फैसला किया. इस राउंड में प्राइमरी, सैकंडरी और वेंचर डेट फाइनेंस का मिश्रण शामिल है, जो बाजार में Shadowfax की स्थिति को और मजबूत करता है.

आने वाले समय में, Shadowfax अपने मध्य-मील नेटवर्क को मजबूत करने और पूरे भारत में सभी 20,000 पिनकोड को कवर करने के लिए अपनी अंतिम-मील डिलीवरी सेवाओं का विस्तार करने के लिए इस फंडिंग का उपयोग करेगा. फंडिंग का उपयोग अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ उठाते हुए डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) ब्रांडों के लिए अत्याधुनिक सेवाएं विकसित करने और Shadowfax के एक्सप्रेस डिलीवरी नेटवर्क को और बढ़ाने के लिए किया जाएगा.

Shadowfax के सीईओ अभिषेक बंसल ने कहा, "कठिन आर्थिक माहौल में भी बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने की हमारी क्षमता हमारे बिजनेस की मूल ताकत का प्रमाण है. अब बोर्ड में एक और प्रमुख निवेशक होने से इसमें और इजाफा होता है. हम जो निर्माण कर रहे हैं उसमें हमारा विश्वास है."

TPG NewQuest के भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के पार्टनर और प्रमुख अमित गुप्ता ने कहा, "Shadowfax भारत में ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स सेक्टर में क्रांति ला रहा है. हम उनके द्वारा बनाए गए टेक स्टैक से प्रभावित हुए हैं. इससे बेहतर सेवा प्रदान करने में मदद मिलती है. मेट्रिक्स और उन्हें सबसे कम कीमत पर ग्राहक की बदलती जरूरतों के लिए अपनी सेवाओं को तुरंत अनुकूलित करने की अनुमति देता है."

Mirae Asset Venture Investments (India) के सीईओ आशीष दवे ने कहा, "Shadowfax भारत में हमारा पहला निवेश है और हमने प्रत्येक राउंड में भाग लिया है जो कंपनी द्वारा पिछले 5 तिमाहियों में किए गए मजबूत प्रदर्शन का प्रमाण है. हमारा मानना है कि लॉजिस्टिक्स ईकॉमर्स और हाइपरलोकल कॉमर्स के लिए मौलिक है और यह इन बाजारों के विकास को सक्षम बनाता है. अभिषेक और वैभव ने अपनी टीम के साथ मिलकर एक हाई स्केलेबल प्लेटफॉर्म बनाया है और चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान भी डिलीवरी जारी रखी है. पिछले 5 वर्षों से, उन्होंने सही फाइनेंस मेट्रिक्स प्रदान करते हुए नेटवर्क और संगठन को बढ़ाने में निवेश किया है. हम कंपनी के दीर्घकालिक भागीदार होने और फाउंडर और मैनेजमेंट के दृष्टिकोण का समर्थन करने से प्रसन्न हैं."

Shadowfax के फुल-स्टैक पार्सल बिजनेस मॉडल में परिवर्तन के कारण चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से दिसंबर 2023 तक लगातार तीन तिमाहियों में लाभप्रदता के साथ लगातार EBITDA मुनाफा हुआ है.