10 जनवरी 2020 को रात में लगेगा चन्द्र ग्रहण, जानिए राशि अनुसार कैसा रहेगा असर
इस साल 10 जनवरी यानि कि पौष शुक्ल पूर्णिमा पर जो चन्द्रग्रहण लग रहा है, वह उपछाया चन्द्रग्रहण है, जिसके कारण भारत में इसका वेध, सूतक प्रभावहीन है, लेकिन यत्पिण्डे तत् ब्रह्माण्डे, तत् ब्रह्माण्डे यत्पिण्डे के नियम अनुसार आकाश की प्रत्येक हलचल मानव जीवन को प्रभावित करती है।
ग्रहण एक खगोलीय घटना होने के साथ-साथ आध्यात्मिक साधना-सिद्धी का पर्व है। यत्पिण्डे तत् ब्रह्माण्डे, तत् ब्रह्माण्डे, यत्पिण्डे सूत्र के अनुसार जो ब्रह्माण्ड में है, वही मानव पिंड में है और जो मानव पिंड में है, वही ब्रह्माण्ड में है। जब कभी ग्रहण आदि पड़ता है, तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। आकाश में होने वाली कोई भी हलचल का सीधा प्रभाव मानव मन मस्तिष्क पर पड़ता है।
यदि किसी की जन्मकुंडली में राहु-केतु जनित दोष अथवा ग्रहण दोष है तो ग्रहण दोष शांति के लिए ग्रहणकाल सर्वोत्तम है, इसी प्रकार पितृ दोष, कालसर्पदोष आदि के लिए भी पूर्णिमायुक्त उपछाया चन्द्र ग्रहण अशुभ की शांति के लिए शुभ अवसर है। 10 जनवरी 2020, संवत 2076 पौष शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को उपछाया चंद्र ग्रहण लग रहा है, चंद्र ग्रहण का स्पर्श रात्रि 10 बजकर 38 मिनट को होगा, इसका मध्य रात्रि 12 बजकर 50 मिनट पर होगा तथा मोक्ष देर रात्रि 2 बजकर 42 मिनट पर होगा, यह ग्रहण मिथुन राशि, पुनर्वसु नक्षत्र में पड़ेगा।
उपछाया ग्रहण में न तो अन्य पूर्ण अथवा खण्डग्रास ग्रहणों की भांति पृथ्वी पर उनकी काली छाया पड़ती है, न ही सौर पिण्डों की भांति उनका वर्ण काला होता है, उपछाया ग्रहण के दौरान केवल चन्द्रमा की आकृति धुंधली हो जाती है।
10 जनवरी 2020 की रात्रि पड़ने वाला उपछाया ग्रहण का प्रभाव बारह राशियों पर इस प्रकार रहेगा।
मेष राशि - चन्द्र ग्रहण के कारण मेष राशि वालों को मानसिक कष्ट का योग है, करीबी मित्रों या भाई बहनों से अनबन की परिस्थिति बन सकती है। इस दौरान निर्णय क्षमता कमजोर रहेगी, योग प्राणायाम ध्यान से अपने मन मस्तिष्क को संयमित रखें।
वृष राशि - आर्थिक मामलों में सचेत रहें, धन के मामलों में कोई भी निर्णय लेने से पहले सोच विचार लें, सुदूर यात्राओं से बचें, यात्राएं निरर्थक रहेंगी। कार्यों में विलम्ब एवं अन्जाना भय बना रहेगा।
मिथुन राशि - मिथुन राशि के जातकों पर चन्द्र ग्रहण का विशेष प्रभाव रहेगा, क्योंकि यह चन्द्र ग्रहण मिथुन राशि पर ही लग रहा है, इसलिए मिथुन राशि के जातकों पर इस ग्रहण के कारण कुछ परिवर्तन अपने जीवन में देखने को मिल सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में कुछ कठिनाई आ सकती है।
कर्क राशि - चन्द्र ग्रहण आपके सामाजिक मान-प्रतिष्ठा पर प्रभाव डालेगा, मान सम्मान में कमी या आरोप लगने का भय रहेगा, कार्यक्षेत्र में ऊच्च अधिकारीयों से विवाद संभव है, मेहनत के अनुरूप फल प्राप्त नहीं होगा।
सिंह राशि - ग्रहण प्रभाव के कारण आर्थिक मामले संवेदनशील रहेंगे, सोच-समझकर ही कार्य व्यवहार करें। अपने ही लोग आपको पीड़ा देंगे, इसलिए रिश्तों से अपेक्षा न करें, शत्रु प्रबल रहेंगे, जमीन-जायदाद सम्बन्धित दिक्कतों के कारण मानसिक अशांति का योग है।
कन्या राशि - कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों से मतभेद की स्थिति उत्त्पन्न हो सकती है, गुप्त चिन्ताऐं बनी रहेंगी, अकारण खर्चों में बढोतरी हो सकती है। आमदनी कम तो व्यय अधिक होगा।
तुला राशि - तुला राशि के जातकों को निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह ग्रहण उनके लिए धन लाभ देने वाला है, उन्हें आकस्मिक लाभ हो सकता है। लेकिन जीवन साथी के स्वस्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।
वृश्चिक राशि - ग्रहण मिश्रित प्रभाव देगा, मन में अंजाना सा भय रहेगाा, लेकिन संघर्ष के साथ कार्यों में सफलता भी मिलती रहेगी। मानसिक कष्ट के योग बन रहे हैं। साझेदारों के स्वास्थ्य के कारण आपको समस्या झेलनी पड़ सकती है।
धनु राशि - ग्रहण का प्रभाव प्रेमियों के लिए कष्टप्रद रहेगा, प्रेम संबंधों के लिए बहुत ही हानिकारक है, जीवनसाथी या प्रेमी से मन मुटाव की संभावना रहेगी, वैचारिक मतभेद बढेंगे, यदि पहले से ही कोई विवाद चला अ रहा है तो रिश्ता टूटने तक की स्तिथि पैदा हो सकती है।
मकर राशि - यदि आप किसी मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं तो इस समय उसके बढ़ने के आसार है, चिंता और अवसाद आपको घेरे रहेगा, जहाँ यह चन्द्र ग्रहण आपके लिए मानसिक कष्ट ला सकता है वहीं आर्थिक दृष्टि से बहुत लाभप्रद भी रहेगा, पुराने चले आ रहे कर्जों से छुटकारा मिलेगा और शत्रुओं का नाश होगा।
कुम्भ राशि - सुख की प्राप्ति होगी, गुप्त रुप से लाभ में वृद्धि होगी, राह की बाधाएँ दूर होगीं लेकिन मन में द्वन्द रहेगा, निर्णय क्षमता कमजोर रहेगी, किसी करीबी मित्र के कारण मानसिक कष्ट भी उत्त्पन्न हो सकता है।
मीन राशि - पारिवारिक सुख में वृद्धि का योग है, सभी मनोरथ पूर्ण होने की संभावना बनती है, मनोवांछित कार्य सिद्ध होगें। स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें।
उपाय - उपछाया चन्द्रग्रहण के दुष्प्रभाव को क्षीण करने के लिए गुरू मंत्र का जप करें तथा ग्रहणकाल के पश्चात् राशि स्वामी से संबंधित वस्तुओं का दान करें।
-(ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णय)