रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा शेयर तो आनंद महिन्द्रा को याद आए अब्दुल कलाम
रिकॉर्ड स्तर पर शेयर के पहुंचने पर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा को साल 2019 का वह वक्त याद आ गया, जब कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आई थी.
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड (Mahindra & Mahindra Limited) का शेयर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. सोमवार को यह 1000 रुपये के मार्क को छूने के बाद BSE पर 997.90 रुपये और NSE पर 998.35 रुपये पर बंद हुआ था. मंगलवार को यह BSE पर 999.90 रुपये पर और NSE पर 997.95 रुपये पर खुला. खुलते ही BSE पर 1033.95 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा. मंगलवार दोपहर 11.30 बजे तक शेयर ने 1037 रुपये के मार्क को छू लिया था.
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर का 1000 रुपये के मार्क को क्रॉस करना एक न्यू हाई है. इस रिकॉर्ड स्तर पर शेयर के पहुंचने पर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) को साल 2019 का वह वक्त याद आ गया, जब कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आई थी. उस वक्त तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने उन्हें एक सलाह दी थी.
क्या थी वह सलाह
आनंद महिन्द्रा ने ट्वीट करके बताया है कि साल 2019 में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर जबर्दस्त गिरावट के साथ 984 रुपये के ऑल टाइम हाई से नीचे आ गया था. उस वक्त ग्रुप की सालाना लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने महिन्द्रा रिसर्च वैली का उद्घाटन किया था. उन्होंने सलाह दी थी, 'टेक द हिल' यानी 'सपने देखने की हिम्मत करो'. उसके बाद कॉन्फ्रेंस के आखिर में आनंद महिन्द्रा ने अपनी पूरी टीम से महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर को पिछले हाई पॉइंट तक फिर से ले जाने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा था, 'ग्रुप की 75वीं सालगिरह तक शेयर को 984 रुपये के मार्क तक ले जाना है. हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं, और हम फिर से ऐसा कर सकते हैं.'
अब उस लेवल से भी आगे निकल चुके हैं
अपने एक अन्य ट्वीट में आनंद महिन्द्रा ने कहा कि 75वीं सालगिरह की डेडलाइन तो निकल गई है लेकिन हम केवल एक साल से चूके हैं. नई लीडरशिप टीम के नेतृत्व में आज हमारा शेयर 1000 रुपये के मार्क पर पहुंचा जो एक नया उच्च स्तर है. उन्होंने महिन्द्रा ग्रुप के सीईओ व एमडी अनीश शाह, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड में ऑटो व फार्म सेक्टर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर समेत पूरी टीम को धन्यवाद दिया, जो शेयर को फिर से नई ऊंचाई तक लेकर गए.
पिछले एक महीने में कैसी रही शेयर की चाल
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड के शेयर की पिछले एक महीने की परफॉरमेंस देखें तो 2 मई को कंपनी का शेयर 921.05 रुपये के स्तर पर था. इसके बाद यह टूटकर 12 मई को 864.9 रुपये के स्तर तक आया. फिर दोबारा उछाल दर्ज किया और 18 मई को 912.65 रुपये कीमत पर पहुंचा. 24 मई को यह 946.75 रुपये पर था. इसी तरह उतार चढ़ाव दर्शाते हुए यह 30 मई 2022 को 997.9 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इस वक्त महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड का टर्नओवर 15.57 करोड़ रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1,28,751.24 करोड़ रुपये है. शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 1,097.65 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 898.15 रुपये है. शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1035.90 रुपये है.