Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

MapMyIndia ने लगाया Ola पर डेटा चोरी का आरोप, थमाया नोटिस

इस महीने की शुरुआत में, Ola के सीईओ भाविश अग्रवाल ने घोषणा की कि कंपनी ने अपने कैब संचालन के लिए गूगल मैप्स से पूरी तरह से दूरी बना ली है.

MapMyIndia ने लगाया Ola पर डेटा चोरी का आरोप, थमाया नोटिस

Tuesday July 30, 2024 , 3 min Read

डिजिटल मैपिंग सेवाएं मुहैया कराने वाले MapmyIndia की पैरेंट कंपनी CE Info Systems ने आरोप लगाया है कि Ola ने Ola Maps डेवलप करने के लिए उसके डेटा को कॉपी किया है.

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने दावा किया है कि ओला ने मैपमाईइंडिया के मालिकाना डेटा को कैश करके सेव कर लिया, जिससे उनके लाइसेंस प्राप्त प्रोडक्ट की को-मिंगलिंग और रिवर्स इंजीनियरिंग हुई, जिस पर 2021 के कॉन्ट्रैक्ट में सहमति बनी थी. मैपमाईइंडिया ने इन आरोपों के बारे में ओला को औपचारिक नोटिस भेजा है.

रिपोर्ट में कानूनी दस्तावेज का हवाला दिया गया है जिसमें ओला मैप्स पर मैपमाईइंडिया के एक क्लाइंट से API (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) और SDK (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट) डेटा कॉपी करने का आरोप लगाया गया है. इसमें ओला के इस दावे को चुनौती दी गई है कि उनके API और मैप डेटा को केवल ओपन मैप सॉर्स का उपयोग करके डेवलप किया गया था, जिसमें कहा गया है कि यह दावा "तथ्यात्मक रूप से गलत है और मान्य नहीं है".

ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा, "ओला इलेक्ट्रिक सीई इंफो सिस्टम्स लिमिटेड ("CE Info") द्वारा ओला मैप्स और मैपमाईइंडिया के साथ कथित मुद्दों के संबंध में हाल ही में किए गए दावों और समाचार मीडिया में रिपोर्ट किए गए दावों पर ध्यान देना चाहता है. हम स्पष्ट रूप से यह बताना चाहते हैं कि ये आरोप झूठे, दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक हैं. ओला इलेक्ट्रिक अपने व्यावसायिक व्यवहारों की अखंडता के साथ खड़ा है. हम जल्द ही नोटिस का उचित जवाब देंगे."

YourStory ने प्रश्नों के साथ CE Info Systems से संपर्क किया. CE Info Systems ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

वहीं, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने बहुप्रतीक्षित आईपीओ के लिए शेयर की कीमत 72-76 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय की है. इस IPO में 5,500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 84 मिलियन शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.

इस महीने की शुरुआत में ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने घोषणा की थी कि कंपनी ने अपने कैब संचालन के लिए गूगल मैप्स से पूरी तरह से दूरी बना ली है. ओला, जो पहले गूगल मैप्स पर सालाना 100 करोड़ रुपये खर्च करती थी, ने पूरी तरह से अपने इन-हाउस ओला मैप्स पर स्विच करके अपना खर्च शून्य कर दिया है.

अग्रवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "पिछले महीने Azure से बाहर निकलने के बाद, अब हम पूरी तरह से गूगल मैप्स से बाहर निकल चुके हैं. हम सालाना 100 करोड़ रुपये खर्च करते थे, लेकिन हमने इस महीने इसे पूरी तरह से अपने इन-हाउस ओला मैप्स पर स्विच करके शून्य कर दिया है."

इसके तुरंत बाद, टेक दिग्गज गूगल ने 1 अगस्त, 2024 से भारत में डेवलपर्स के लिए गूगल मैप्स प्लेटफ़ॉर्म की कीमतों में 70% तक की कटौती की, ताकि डेवलपर्स के लिए स्थान-आधारित समाधान बनाने के लिए प्लेटफ़ॉर्म को और अधिक सुलभ बनाया जा सके.

अग्रवाल ने जवाब में, ओला मैप्स के लिए मूल्य निर्धारण संरचना को प्रति माह पाँच मिलियन API कॉल के लिए पूरी तरह से फ्री टियर के साथ अपडेट किया.

(Translated by: रविकांत पारीक)

(डिस्क्लेमर: YourStory की फाउंडर और सीईओ श्रद्धा शर्मा, ओला इलेक्ट्रिक में एक स्वतंत्र निदेशक हैं.)

यह भी पढ़ें
IPO Alert: 2 अगस्त को खुलेगा Ola Electric का IPO