ज़ूम कॉल पर हुई ये शादी, माता-पिता ने वीडियो कॉल पर दिया आशीर्वाद
शादी के लिए इस जोड़े ने एक स्पेशल निमंत्रण कार्ड भी बनाया था, जिसमें ज़ूम कॉल के लिए आईडी और पासवर्ड अंकित किया गया था।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन ने अब तक न जानें कितने कार्यक्रमों को प्रभावित किया है, लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने शादी जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को पूरा करने के लिए तकनीक का सहारा लेते हुए आगे बढ़ने का फैसला किया।
ऐसा ही एक मामला केरल से सामने आया, जहां विग्नेश केएम और अंजलि रंजीथ अपनी शादी के आयोजन की पिछले एक साल से प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन ने उनकी तैयारियों को बुरी तरह से झटक दिया, हालांकि इन दोनों ने इसके बावजूद हार नहीं मानी और समय पर शादी भी की।
इस शादी को ज़ूम वीडियो कॉल के माध्यम से सफल बनाया गया, जहां 100 से अधिक मेहमानों ने ऑनलाइन ही वीडियो कॉल पर यह शादी अटेंड की। शादी का आयोजन दूल्हे के घर पर किया गया और इस दौरान रूममेट्स ही इनके रिश्तेदार के रूप में शादी में शरीक हुए।
शादी के लिए इस जोड़े ने एक स्पेशल निमंत्रण कार्ड भी बनाया था, जिसमें ज़ूम कॉल के लिए आईडी और पासवर्ड अंकित किया गया था।
एनडीटीवी के अनुसार विग्नेश और अंजलि पुणे में नौकरी करते हैं और अपनी शादी के लिए वे गर्मियों में केरल जाने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते यह संभव ना हो सका। गौरतलब है कि इनके माता-पिता भी केरल से ज़ूम कॉल के माध्यम से ही इस शादी में शामिल हुए, हालांकि उन्होने इसके पहले स्पीड पोस्ट के जरिये मंगलसूत्र और शादी का जोड़ा भेज दिया था।
देश में इस लॉकडाउन के चलते कई शादियाँ या तो स्थगित हुई हैं या फिर उन्हे इसी तरह वीडियो कॉल के माध्यम से सम्पन्न किया गया है।