1 मई से 18 साल से ऊपर की आयु के सभी लोग लगवा सकेंगे टीका: केंद्र सरकार
भारत सरकार ने 1 मई से कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण की घोषणा की; जिसमें कहा गया है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवाने के लिए पात्र हैं।
देशभर में आगामी मई महिने से कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाया जाएगा और एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग भी टीका लगवा सकेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से सोमवार को कोरोना स्थिति को लेकर की गई लगातार बैठकों के बाद केंद्र सरकार ने यह ऐलान किया।
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "भारत सरकार ने 1 मई से कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण की घोषणा की; जिसमें कहा गया है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवाने के लिए पात्र हैं।"
एएनआई के मुताबिक, सरकार ने आगे कहा, "निजी अस्पतालों को कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति विशेष रूप से भारत सरकार के चैनल के अलावा अन्य 50% आपूर्ति से प्राप्त करनी होगी।"
केंद्र सरकार ने कहा है, "निजी टीकाकरण प्रदाता पारदर्शी रूप से अपने स्व-निर्धारित टीकाकरण मूल्य की घोषणा करेंगे। इस चैनल के माध्यम से पात्रता सभी वयस्कों के लिए खोली जाएगी, अर्थात 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग।"
एबीपीलाइव की एक रिपोर्ट के अनुसार, 18 अप्रैल 2021 तक भारत मे 91,28,146 हेल्थकेयर और 1,12,33,415 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं 57,08,223 हेल्थकेयर और 55,10,238 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 4,55,94,522 लोगों को पहली और 38,91,294 दूसरी डोज दी जा चुकी है। 45 से 60 साल की उम्र के 4,04,74,993 लोगों को पहली और 10,81,759 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है।