मिलें बिहार की इस लड़की से जिसे गूगल ने दिया है 1.1 करोड़ का जॉब ऑफर
दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियाँ हर साल देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों से छात्रों का चयन कर उन्हें नौकरी ऑफर करती हैं और इस दौरान आमतौर पर इन कंपनियों द्वारा दिये जाने वाले सैलरी पैकेज काफी भारी-भरकम होते हैं, जो मीडिया में भी चर्चा का विषय बन जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है जहां बिहार की बेटी को गूगल ने एक करोड़ से अधिक के पैकेज पर नौकरी ऑफर की है।
गूगल से एक करोड़ रुपये से अधिक पैकेज की नौकरी पाने वाली इस बिहार की बेटी का नाम संप्रीति यादव है, जो आने वाली 14 फरवरी से गूगल के लंदन ऑफिस में अपनी इस नई नौकरी की शुरुआत करेंगी।
पढ़ाई में हमेशा से अव्वल
पटना की मूल निवासी संप्रीति पढ़ाई-लिखाई में हमेशा से टॉपर रही हैं। संप्रीति ने साल 2016 में जेईई मेंस की परीक्षा पास की थी और तब उन्हें दिल्ली टेक्नालजिकल यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला था। यहीं से संप्रीति ने कंप्यूटर साइंस के साथ बीटेक की डिग्री पूरी की थी।
संप्रीति को मई 2021 में हुए कैंपस प्लेसमेंट के जरिये माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी मिली थी, जहां उनका पैकेज 44 लाख रुपये था। गौरतलब है कि तब संप्रीति को माइक्रोसॉफ्ट के साथ अडोबी और फ्लिपकार्ट जैसी अन्य बड़ी कंपनियों से भी नौकरी का ऑफर मिला था।
ऐसे मिली गूगल की नौकरी
संप्रीति माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी करते हुए भी विभिन्न कंपनियों में नौकरियों के लिए ट्राई करती जा रही थीं। इसी बीच उन्होने अपना रेज्युमे गूगल को भी भेजा और गूगल से रेज्युमे शॉर्ट होने के बाद उन्हें इंटरव्यू के अगले चरण के लिए न्योता भी मिल गया।
गूगल ने संप्रीति का इंटरव्यू ऑनलाइन मोड के जरिये लिया है, जहां संप्रीति को कुल 9 राउंड के इंटरव्यू से गुजरना पड़ा है। हर राउंड में बेहतर प्रदर्शन करने बाद ही गूगल ने संप्रीति की इस नौकरी पर मुहर लगाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1.1 करोड़ रुपये के भारी-भरकम वाले पैकेज की नौकरी के साथ आप संप्रीति गूगल के लंदन ऑफिस में काम करेंगी। संप्रीति ने अपने अनुभव को मीडिया के साथ साझा करते हुए बताया है कि वे हमेशा से ही अपना लक्ष्य निर्धारित करके ही आगे बढ़ी हैं और वे अन्य युवा इंजीनियरों को भी यही सलाह देना चाहती हैं।
घर से मिला भरपूर समर्थन
संप्रीति ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि उनकी इस यात्रा में उन्हें अपने घर-परिवार से भरपूर समर्थन हासिल हुआ है। संप्रीति के अनुसार वे बचपन से ही एक इंजीनियर बनना चाहती थीं और अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होने हर रोज़ 7 से 8 घंटे पढ़ाई की है।
संप्रीति की माँ ने गणित से परास्नातक की डिग्री पूरी की है और शुरुआती पढ़ाई के दौरान उन्हें अपनी माँ से गणित को समझने में काफी मदद मिली है। संप्रीति के अनुसार इस दौरान उनके दोस्तों ने भी हरदम उनका हौसला बढ़ाने का काम किया है।
पढ़ाई में अव्वल संप्रीति इसके साथ संगीत और नाटकों में भी रुचि रखती हैं। संप्रीति नुक्कड़ नाटकों में भी भाग लेती रही हैं। इतना ही नहीं संप्रीति ने इंटेरनेशल मैथ ओलंपियाड में 35वां स्थान हासिल किया था।
Edited by Ranjana Tripathi