Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ys-analytics
ADVERTISEMENT
Advertise with us

मिताली राज बनीं 10,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी, सचिन समेत तमाम खिलाड़ियों ने दी बधाई

मिताली दूसरी अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने पूरे फॉर्मेट में 10,000 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स ने सबसे पहले यह उपलब्धि हासिल की थी।

मिताली राज बनीं 10,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी, सचिन समेत तमाम खिलाड़ियों ने दी बधाई

Friday March 12, 2021 , 2 min Read

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे सभी प्रारूपों में 10,000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं जिसके बाद खेल जगत के कुछ प्रतिष्ठित नामों और बीसीसीआई ने उनकी इस महान उपलब्धि पर जमकर प्रशंसा की है।


38 वर्षीय मिताली भारतीय एकदिवसीय टीम की कप्तान है।


मिताली अब दूसरी अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने पूरे फॉर्मेट में 10,000 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स ने सबसे पहले यह उपलब्धि हासिल की थी।

मिताली राज

फोटो साभार: BCCI

मिताली ने इंग्लैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान भारत की पारी के 28 वें ओवर में ऐनी बॉश की एक बॉल पर बाउंड्री मारते हुए यह उपलब्धि हासिल की।


मिताली ने 10 टेस्ट मैचों में 214 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 663 रन बनाए हैं, जबकि उनके पास क्रमश: 212 वनडे और 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6974 और 2364 रन हैं। आंकड़े 10001 तक जुड़ते हैं।


मिताली की इस उपलब्धि पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए मिताली को बधाई दी। सचिन ने ट्वीट में लिखा, “अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने पर मिताली को हार्दिक बधाई। शानदार उपलब्धि... आगे बढ़ते रहो!"

शुक्रवार को यह उपलब्धि हासिल के बाद, मिताली को अगली गेंद पर मिडविकेट पर मिग्नन डु प्रीज ने कैच कर लिया। उन्होंने 50 गेंदों पर 36 रन बनाए और इसमें पांच चौके लगाए।


बीसीसीआई सचिव जय शाह और बोर्ड ने भी इस दिग्गज क्रिकेटर को मील के पत्थर पर पहुंचने के लिए बधाई दी।

भारतीय पुरुष टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि अनुभवी खिलाड़ी नवोदित खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर भी अपनी उपलब्धि पर मिताली को बधाई देने के लिए आगे आए। उन्होंने ट्विटर लिखा, "10,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए बहुत-बहुत बधाई। शानदार उपलब्धि, आपकी शानदार फिटनेस, कौशल और खेल के प्रति समर्पण।"

पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी ट्वीट के जरिए मिताली को बधाई दी।

आपको बता दें कि मिताली ने जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और इस प्रारूप में सात शतक और 54 अर्धशतक बनाए।


राजस्थान की खिलाड़ी ने सितंबर 2019 में खेल के T20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें सर्वाधिक 97 रन (नॉट आउट) बनाए हैं।


Edited by Ranjana Tripathi