क्रिकेट के मैदान से निकला सबसे खूबसूरत वीडियो, खेल भावना को नई ऊंचाई दे रहे हैं ये खिलाड़ी
क्रिकेट के मैदान पर इससे बेहतर नज़ारा शायद ही किसी ने कभी देखा हो। यह वीडियो महिलाओं के टी-20 विश्वकप से ठीक पहले आया है।
क्रिकेट को जेंटल्समैन्स गेम कहा जाता है। माना जाता है कि इस खेल में खिलाड़ी अपनी शालीनता बनाए रखते हैं, हालांकि कई बार भीषण प्रतिस्पर्धा के चलते कुछ-एक अपवाद भी नज़र आ जाते हैं, लेकिन अब एक नज़ारा ऐसा भी देखने को मिला है, जो शायद हर क्रिकेट प्रेमी को सुकून देगा।
मालूम हो कि महिलाओं का टी-20 क्रिकेट विश्व कप 21 फरवरी से खेला जाना है, लेकिन इस प्रतियोगिता के शुरू होने से पहले एक सुखद वीडियो सामने आया है। टी-20 विश्व कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने यह वीडियो शेयर किया गया है।
इस वीडियो में न्यूज़ीलैंड की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी थाईलैंड की खिलाड़ियों को टिप्स देती हुई नज़र आ रही हैं। न्यूज़ीलैंड की खिलाड़ी थाईलैंड की खिलाड़ियों को बाकायदा बॉलिंग और बैटिंग के तरीके भी समझा रही हैं।
टिप्स लेते हुए थाईलैंड की महिला क्रिकेटरों का बढ़े हुए आत्मविश्वास की झलक भी वीडियो में नज़र आ रही है। यह वीडियो क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी सुकून देने वाला है।
क्रिकेट के मैदान पर भी कुछ घटनाएँ ऐसी भी होती हैं, जब खिलाड़ी मर्यादा लांघ जाते हैं और जेंटल्समैन्स गेम कहलाए जाने वाले इस खेल की भावना को आघात पहुंचाते हैं।
हाल ही में सम्पन्न हुई अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के दौरान खिताब जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों का बर्ताव भारतीय खिलाड़ियों के प्रति काफी अशोभनीय था, जिसके लिए बांग्लादेश अंडर-19 टीम के कप्तान को माफी भी मांगनी पड़ी थी।