नोएडा में मां-बेटा कोरोना वायरस से संक्रमित, लखनऊ मेट्रो का संचालन 31 मार्च तक बंद
नोएडा, यहां के सेक्टर-2 स्थित एक कंपनी में काम करने वाला युवक और उसकी मां कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि युवक कंपनी के काम से डेनमार्क गया था। वहां से लौटने के बाद घर पर रहा। उन्होंने बताया कि युवक व उसकी मां को ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स में भर्ती किया गया है। जांच में दोनों संक्रमित पाए गए हैं।
मां और बेटे के संक्रमण ग्रस्त होने के बाद कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या जनपद गौतमबुद्धनगर में बढकर आठ हो गई है। शनिवार को भी ग्रेटर नोएडा के अल्फा-वन सेक्टर में एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के आदेश के बाद अल्फा-वन सेक्टर को 23 मार्च तक के लिए सील कर दिया गया है। वहां पर जिला प्रशासन व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी सेक्टर को सैनेटाइज करने में जुटे हैं।
लखनऊ मेट्रो का संचालन 31 मार्च तक बंद
कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लखनऊ मेट्रो का संचालन आगामी 31 मार्च तक बंद रहेगा।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक कुमार केशव ने रविवार को बताया कि केन्द्र सरकार के निर्देशों के अनुरूप लखनऊ मेट्रो का संचालन भी 31 मार्च तक बंद रहेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिये यह कदम उठाना लाजमी हो गया है।