Moto Edge 30 Ultra की लॉन्च से फ़ोन बाज़ार में बढ़ा कम्पटीशन
जहां एक ओर एप्पल अपने iphone14 के लॉन्च के बाद लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है, अमेरीकी इलेक्ट्रॉनिक टेक कंपनी Motorola ने भी अपने ब्रांड न्यू ‘Moto Edge 30 Ultra’ के साथ मार्केट में खलबली मचा दी है. एप्पल के iphone14 की शानदार सफलता के बाद अब मोटोरोला भी मार्केट पर अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा हुआ है. इस फोन में मोटोरोला ने एक ऐसी खूबी जोड़ दी है, जिससे ये मार्केट में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस मोबाइल फ़ोन का मेन कैमरा 200 मेगा पिक्सल का है. इस मोबाइल के लॉन्च के साथ मोटोरोला का ये फ़ोन विश्व का पहला मोबाइल फ़ोन बन गया है जिसमें 200 मेगा पिक्सल का फीचर होगा.
Moto Edge 30 Ultra के मुख्य फीचर
ये फ़ोन सैमसंग के ISOCELL HP1 200 मेगापिक्सल के सेंसर का उपयोग करता है, जिससे इसकी कैमरा क्वालिटी शानदार हो जाती है.
इसके साथ-साथ Moto Edge 30 Pro का मुख्य कैमरा 30एफपीएस पर 8K वीडियो भी शूट कर सकता है,जो एक बेहद आधुनिक तकनीक फीचर माना जा रहा है.
Moto Edge 30 Ultra में क्वालकॉम के नवीनतम स्नेपड्रैगन 8 प्लस जनरेशन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
फ़ोन के फ्रंट साइड की बात करें तो 6.73 इंच का पीओएलईडी डिस्प्ले देखने को मिलेगी.
125 वॉट की फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ-साथ फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले भी दिया गया है.
इसमें टाइप सी का चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
इसमें एडवांस 4 एनएस का प्रोसेसर दिया गया है.यह प्रोसेसर 8 जेन 1 चिपसेट के साथ आता है.
साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी.
फ़ास्ट चार्जिंग का स्पेशल फीचर
Moto Edge 30 Ultra में 4500 एमएच की बैटरी के साथ 125 वॉट का फ़ास्ट चार्जर भी मिल रहा है. कंपनी की मानें तो यह 50% चार्जिंग मात्र 7 मिनट में ही कर देगा. इसके साथ 50 वॉट का वायरलेस चार्जर भी दिया जा रहा रहा है.
शुरुआती ग्राहकों को मिलेगा अच्छा डिस्काउंट
भारत में Moto Edge 30 Ultra की कीमत 59,999 रुपए होगी. मोटोरोला कंपनी ने अपने शुरुआती ग्राहकों को मात्र 54,999 रुपए में मोबाइल देने की घोषणा भी की है. 22 सितम्बर से Moto Edge 30 Ultra फ्लिप्कार्ट, रिलायंस डिजिटल के साथ-साथ अन्य ई-कॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध हो जाएगा.
इन दो रंगों में मिलेगा फ़ोन
कंपनी अपने ब्रांड न्यू फ़ोन को दो रंगों में लॉन्च कर रही है. ग्राहक Moto Edge 30 Ultra फ़ोन को इंटरस्टेलर ब्लैक और स्टारलाइट वाइट रंग में खरीद सकेंगे.