मुकेश अंबानी ने स्टेकहोल्डर्स से किया वादा निभाया, रिलायंस समय से पहले ही पूरी तरह हो गयी कर्ज़ मुक्त
31 मार्च 2020 की फाइलिंग के अनुसार रिलायंस के ऊपर 1 लाख 61 हज़ार 35 करोड़ रुपये का कर्ज़ था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के मुखिया मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को यह घोषणा की है कि अब उनकी कंपनी पूरी तरह से कर्ज़ मुक्त हो गयी है। मुकेश अंबानी ने इस घोषणा के साथ हो यह भी कहा है कि उन्होने कंपनी के स्टेकहोल्डर्स के साथ किया गया वादा भी निभाया है।
रिलायंस की तरफ से जारी किए गए बयान में मुकेश अंबानी ने कहा है कि कंपनी ने खुद को कर्ज़ मुक्त बनाने के लिए 31 मार्च 2021 तक का लक्ष्य रखा था, लेकिन रिलायंस ने स्टेकहोल्डर्स के साथ किया गया वादा समय से कहीं पहले पूरा कर लिया है।
आंकड़ों कि बात करें तो महज 58 दिनों के भीतर कंपनी ने 1 लाख 68 हज़ार 818 करोड़ रुपये की पूंजी इकट्ठी है, जबकि 31 मार्च 2020 के अनुसार रिलायंस के ऊपर 1 लाख 61 हज़ार 35 करोड़ रुपये का कर्ज़ था।
रिलायंस को पूंजी का सबसे बड़ा हिस्सा रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म पर वैश्विक टेक निवेशकों से मिला है। निवेशकों ने जियो में 1 लाख 15 हज़ार 693 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जबकि रिलायंस ने मेगा राइट्स इशू के जरिये 53 हज़ार 124 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
गौरतलब है कि 12 अगस्त 2019 को हुई कंपनी की 42वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने यह घोषणा की थी कि वो रिलायंस को कर्ज़मुक्त बनाने के ओर कदम बढ़ाने जा रहे हैं।