इस Penny Stock ने 5 साल में दिया 500% का Multibagger रिटर्न, 1 लाख को बना दिया 6 लाख
November 29, 2022, Updated on : Tue Nov 29 2022 08:16:42 GMT+0000

- +0
- +0
शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए सबसे जरूरी होता है सही शेयर की पहचान करना. अगर आप मल्टीबैगर रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप को ऐसे शेयर की पहचान करनी होगी, जो मल्टीबैगर रिटर्न देने की ताकत रखता हो. ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर है Leasing Finance And Investment Company का, जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. यह शेयर मल्टीबैगर होने के साथ-साथ पेनी स्टॉक भी है, जिसने निवेशकों की खूब कमाई करवाई है. बता दें कि पेनी स्टॉक वह शेयर होते हैं, जिनकी कीमत अमूमन 10 रुपये से कम होती है.
Leasing Finance And Investment Company एक स्मॉलकैप कंपनी है. सिर्फ 5 सालों में ही इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 6 गुना तक रिटर्न दिए हैं. जिसने इस शेयर में 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगे, आज उसके पैसे करीब 6 लाख रुपये बन चुके हैं. इस शेयर ने पिछले 5 सालों में करीब 500 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5 साल पहले कंपनी का शेयर करीब 1.5 रुपये का था, जो आज की तारीख में 9.25 रुपये का हो गया है. इस कंपनी ने पिछले 1 महीने में ही 25 फीसदी का रिटर्न दिया है. इतना ही नहीं, इस शेयर ने पिछले 6 महीने में करीब 36 फीसदी का रिटर्न दिया है.
हाल में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बीएसई में लिस्टेड इस कंपनी के शेयरों को स्प्लिट किया था. इसके तहत 10 रुपये फेस वैल्यू के शेयर को 1-1 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों में स्प्लिट करने का फैसला किया गया था. इसी साल अगस्त महीने में इस कंपनी के शेयर ने 17.38 रुपये के रिकॉर्ड हाई स्तर को छुआ था. शेयरों की यह कीमत इस साल कंपनी की तरफ से 1:10 के रेश्यो में घोषित स्टॉक स्प्लिट को शामिल करके बताई गई है. कंपनी के स्टॉक 22 सितंबर, 2022 को स्प्लिट हुए थे.
क्या कहते हैं कंपनी के फाइनेंशियल?
अगर कंपनी के फाइनेंशियल्स की बात करें तो 2019 में कंपनी की सेल्स करीब 1 करोड़ रुपये थी, जो 2020 तक बढ़कर 4 करोड़ रुपये हो गई. 2021 में कंपनी की सेल्स ने 11 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया, लेकिन 2022 में कंपनी की सेल्स फिर गिरी और कंपनी की सेल्स सिर्फ 1 करोड़ रुपये रह गई. इस कंपनी के लगभग सारे शेयर पब्लिक के पास हैं. यह कंपनी इंडस्ट्रीज को फाइनेंस करने, उनमें निवेश करने, खरीदने-बेचने और ट्रांसफर करने की डील्स को देखती है. यानी कंपनी मुख्य रूप से फाइनेंस से जुड़े मामलों में तमाम कंपनियों की मदद करती है.

शेयर बाजार में रोज भिड़ते हैं ये 2 'जानवर', कभी होती है मोटी कमाई तो कभी लाखों करोड़ हो जाते हैं स्वाहा
- +0
- +0