मुज़फ्फरनगर पुलिस के इस अनोखे तरीके से रुकेगा लॉकडाउन का उल्लंघन, दोषियों की आएगी शामत
लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर मुज़फ्फ़रनगर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक अनोखा तरीका अपनाया है।
14 अप्रैल तक देश भर में लॉकडाउन जारी है, लेकिन फिर भी देश के कई हिस्सों से लगातार लॉकडाउन के उल्लंघन की खबरें सामने आ रही हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की मुज़फ्फरनगर पुलिस ने एक अलग और अनोखा तरीका अपनाया है।
मुज़फ्फरनगर पुलिस अब लोगों से ऐसे लोगों का वीडियो मांग रही है, जो जनपद में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने खुद इसकी जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी है। पुलिस द्वारा जारी अपील में यह कहा गया है कि जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं उनका वीडियो बनाकर 9690112112 पर भेजा जा सकता है। पुलिस संबन्धित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी, इसी के साथ वीडियो भेजने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 332 मामले पाये गए हैं, जिनमें अब तक 21 लोग रिकवर हुए हैं। उत्तर प्रदेश में इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित जिले गौतमबुद्ध नगर, आगरा, गाज़ियाबाद, मेरठ और लखनऊ हैं।
देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 5360 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 468 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं। देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी है, हालांकि इसकी अवधि को और आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।