कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच फैले हैं ये भ्रम, WHO ने बताया क्या सही, क्या गलत?
कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच कई भ्रम फैले हुए हैं, जिन्हें लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी स्थिति स्पष्ट की है।
कोरोना वायरस महामारी के चलते हर तरफ एक डर का माहौल है, ऐसे में लोगों के पास इस बीमारी से जुड़ी तमाम जानकारी आ रही है। बड़ी मात्रा में जानकारी वेबसाइट्स और सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही है, लेकिन इस बीच इन्हीं माध्यमों के जरिये लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक जानकारी भी परोसी जा रही है। ये मिथ लोगों को और खतरे में डाल सकते हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ऐसे ही कई मिथ को लेकर स्थिति स्पष्ट की है, ताकि लोग इस दौरान अपना और अपने आस-पास का बेहतर ख्याल रख सकें। तो क्या हैं ये मिथ? आइये इधर जानते हैं-
भ्रम- धूप में या अधिक तापमान में रहने से आपको कोरोना वायरस संक्रमण नहीं होगा?
हकीकत- ऐसा कुछ भी नहीं है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि मौसम कितना गर्म या ठंडा है, कई देश जहां बेहद गर्मी पड़ती है वहाँ भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पाये गए हैं। ऐसे में आप अपने हाथों को बराबर साफ करते रहें और अपने मुंह, नाक और आँखों को छूने से बचें।
भ्रम- क्या कोरोना लाइलाज है?
हकीकत- नहीं, ये जरूर है कि कोरोना के लिए अभी वैक्सीन का निर्माण नहीं हो सका है, लेकिन डॉक्टर लक्षणों के आधार पर लोगों का उपचार कर रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से मुक्त हुए हैं। ऐसे में अगर आपको भी खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो डॉक्टर से संपर्क करें।
भ्रम- क्या 10 सेकंड सांस रोक सकने का मतलब यह है कि आपको कोरोना नहीं है?
हकीकत- आप इस तरह से यह नहीं पता लगा सकते कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या नहीं। ऐसे में यदि आपको अपने भीतर लक्षण नज़र आ रहे हैं तो आप फौरन चिकित्सक से संपर्क करें।
भ्रम- क्या शराब के सेवन से आप कोरोना वायरस से बचे रहेंगे?
हकीकत- जी नहीं, शराब का सेवन आपको कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने में कोई मदद नहीं करेगा, बल्कि यह आपको अन्य बीमारियाँ जरूर दे देगा।
भ्रम- क्या कोरोना वायरस किसी खास मौसम में ही फैलता है?
हकीकत- अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस हर तरह के मौसम में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, ऐसे में जरूरी है कि आप अपने स्तर पर सफाई का ध्यान रखें।
भ्रम- क्या सर्दी और बर्फबारी कोरोना को खत्म कर देगी?
हकीकत- ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है जिससे यह पता चलता हो कि कोरोना सर्दी और बर्फबारी के चलते खत्म हुआ है। कोरोना मानव शरीर के भीतर सामान्य ताप में ही रहता है, ऐसे में आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
भ्रम- गर्म पानी से नहाने से आप कोरोना वायरस से बच जाएंगे?
हकीकत- यह सिर्फ एक भ्रम है। अभी तक ऐसे कोई जानकारी सामने नहीं आई है जिससे यह पता चलता हो कि गर्म पानी से नहाने से आप कोरोना वायरस से बच सकते हैं।
भ्रम- कोरोना वायरस मच्छरों के जरिये फैल सकता है?
हकीकत- नहीं, कोरोना वायरस सांस के जरिये लोगों के शरीर में प्रवेश करता है। अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है जिसमें यह पता चलता हो कि कोरोना वायरस मच्छरों के जरिये फैल सकता है।
भ्रम- थर्मल डिटेक्टर कोरोना वायरस का पता लगा सकता है?
हकीकत- थर्मल डिटेक्टर सिर्फ मानव शरीर के ताप को नाप सकता है, चूंकि कोरोना वायरस संक्रमित मरीज को बुखार आता है ऐसे में यह सिर्फ ऐसे मरीजों को पहचानने में मदद करता है।
भ्रम- क्या शरीर में एल्कोहॉल या क्लोरीन लगाने से कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा?
हकीकत- नहीं, शरीर पर क्लोरीन या एल्कोहॉल मलने से कोरोना वायरस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बल्कि यह आपकी त्वचा को नुकसान जरूर पहुंचा सकता है।
भ्रम- लहसुन के सेवन से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है?
हकीकत- लहसुन का सेवन आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि इसके सेवन से आप कोरोना वायरस से बच सकते हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिये आपको सफाई पर ध्यान देना होगा।
भ्रम- क्या कोरोना वायरस वृद्ध लोगों के लिए ही जानलेवा है?
हकीकत- कोरोना वायरस सभी उम्र के लोगों के लिए घातक हो सकता है, हालांकि लक्षण नज़र आने के फौरन बाद पुष्टि कर इलाज शुरू किया जाए तो इससे आसानी से बचा जा सकता है।
भ्रम- क्या एंटिबायोटिक कोरोना वायरस से बचने और उसके इलाज में मदद करेंगी?
हकीकत- नहीं, एंटिबायोटिक सिर्फ बैक्टीरिया को मारने का काम करती है, यह कोरोना वायरस के इलाज में काम नहीं करेगी। अभी कोरोना वायरस के लिए कोई विशेष दावा जारी नहीं की गई है, ऐसे में यदि आपको अपने भीतर कोई लक्षण नज़र आ रहे हैं तो फौरन चिकित्सक से संपर्क करें, किसी भ्रामक जानकारी के चक्कर में न पड़ें।