Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

जानिए कैसे बृहस्पति (जुपिटर) की इस तस्वीर ने लोगों को तवा डोसा की याद दिलाई

नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) द्वारा कैप्चर की गई जुपिटर की एक पुरानी फोटो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है।

जानिए कैसे बृहस्पति (जुपिटर) की इस तस्वीर ने लोगों को तवा डोसा की याद दिलाई

Wednesday July 01, 2020 , 1 min Read

नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) द्वारा कैप्चर की गई बृहस्पति (जुपिटर) की एक पुरानी फोटो ने इन दिनों इंटरनेट पर गजब का धमाल मचा रखा है।


l

फोटो साभार: twitter/learnsomething



एक ट्विटर यूजर ने साल 2000 में नासा के कैसिनी अंतरिक्ष यान में नैरो-ऐंगल कैमरा से ली गई जुपिटर की फोटो को साझा करते हुए पुछा कि यह नीचे से कैसा दिखता है?


इस तस्वीर को एक यूजर ने नेटिज़न्स से पूछते हुए ट्वीट किया था कि क्या उन्हें भी लगता है कि यह डोसा की फोटो है बल्कि सौर मंडल के किसी ग्रह की नहीं। डबराल के रिट्वीट ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया, उनके साथ सहमति जताते हुए कि यह एक डोसा था न कि बृहस्पति।

इस ट्वीट को अब तक 34 हजार लाइक मिले हैं और लगभग 5 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है।


कुछ लोगों ने फोटो की सत्यता पर सवाल उठाया, यह सोचकर कि 'शीर्ष' और 'नीचे' को बाहरी स्थान से कैसे अलग किया जा सकता है। दुसरे यूजर ने लिखा की ग्रह की तस्वीर गर्म डोसा के समान है, जिसे तवे पर भुना जा रहा है।


यहाँ आप भी पढ़िये कुछ यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं:



Edited by रविकांत पारीक