Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

मृत तारे और डांसिंग गैलेक्सीज...Nasa के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने भेजीं अद्भुत तस्वीरें

मंगलवार को जारी की गईं चार अतिरिक्त तस्वीरों में ब्रह्मांड की और अधिक सुंदर छवि दिखाई देती है. इनमें से एक तस्वीर में पांच आकाशगंगाएं नृत्य की मुद्रा में दिखीं जो 29 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर हैं.

मृत तारे और डांसिंग गैलेक्सीज...Nasa के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने भेजीं अद्भुत तस्वीरें

Wednesday July 13, 2022 , 3 min Read

नासा ने मंगलवार को अपनी नयी शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन से ली गईं तस्वीरें जारी कीं. इनमें एक तस्वीर में एक मरते हुए तारे की झागदार नीली और नारंगी छवि शामिल है.

इससे पहले सोमवार को इस जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप से ली गई पहली तस्वीर जारी की गई जो आकाशगंगाओं से भरी है तथा यह ब्रह्मांड का अब तक का सबसे गहरा रूप प्रस्तुत करती है.

मंगलवार को जारी की गईं चार अतिरिक्त तस्वीरों में ब्रह्मांड की और अधिक सुंदर छवि दिखाई देती है. इनमें से एक तस्वीर में पांच आकाशगंगाएं नृत्य की मुद्रा में दिखीं जो 29 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर हैं.

व्हाइट हाउस में सोमवार को एक कार्यक्रम में जारी की गई इसकी पहली तस्वीर "डीप फील्ड" में अनेक तारे और विशाल आकाशगंगाएँ दिखाई देती हैं.

इसका अनावरण करने से कुछ सेकंड पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने तस्वीर के बारे में कहा, "13 अरब साल से अधिक के ब्रह्मांड के इतिहास में सबसे पुराना प्रलेखित प्रकाश - मुझे फिर से कहना है-13 अरब साल पहले. थाह पाना मुश्किल है."

बता दें कि, दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप पिछले दिसंबर में दक्षिण अमेरिका में फ्रेंच गुयाना से छोड़ा गया था. यह जनवरी में पृथ्वी से अपने निर्धारित गंतव्य 1 मिलियन मील (1.6 मिलियन किलोमीटर) तक पहुंच गया था.

10 अरब डॉलर से हुई तैयार

जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन 10 अरब डॉलर की लागत से तैयार हुई है. यूरोपीय और कनाडाई स्पेस एजेंसियों ने इस बेहद शक्तिशाली टेलिस्कोप को बनाने में नासा के साथ आईं.

नासा प्रशासक बिल नेल्सन ने आज कहा, ‘‘प्रत्येक छवि एक नयी खोज है और प्रत्येक मानवता को एक ऐसा दृश्य प्रदान करेगी जो हमने पहले कभी नहीं देखा है.’’ यूरोपीय स्पेस एजेंसी डॉयरेक्टर जोसेफ अशबैकर ने कहा कि हमने वास्तव में यूनिवर्स को लेकर हमारी सोच को बदल दिया है.

चारों तस्वीरों को नासा के गोडार्ड स्पेस सेंटर में एक कार्यक्रम में एक-एक करके जारी किया गया था जिसमें चीयरलीडर्स शामिल थे.

  1. द साउथर्न रिंग नेबुला को कई बार आठवां विस्फोट कहा जाता है. करीब 2500 प्रकाश वर्ष दूर यह एक मृत सितारे के आसपास बढ़ते हुए बादल के धुएं को दिखाता है. बता दें कि, एक प्रकाश वर्ष 5.8 ट्रिलियन माइल्स के बराबर होता है.
Southern Ring planetary nebula

PC: @NASA

2. कैरिना नेबुला आकाश में तारों के चमकते हुए नर्सरी में से एक है और यहा 7600 प्रकाश वर्ष दूर है.

The Carina Nebula

PC: @NASA/Twitter

3. स्टीफन का क्विंटेट पहली बार 225 साल पहले पेगासस नक्षत्र में देखा गया था. 290 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर इसमें 5 आकाशगंगाएं डांस करते हुए दिखती हैं.

Stephan’s Quintet

4. यह एक नीले रंग का विशालकाय ग्रह है, जिसे WASP-96b कहा जाता है. यह शनि के आकार का है और 1,150 प्रकाश वर्ष दूर है. यह एक गैसीय ग्रह है जिस पर जीवन की कोई उम्मीद नहीं है. हालांकि, खगोलविदों के लिए एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है.

WASP-96b