Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

नेटफ्लिक्स की 'दिल्ली क्राइम' ने बेस्ट ड्रामा सीरीज़ के लिए जीता इंटरनेशनल एमी अवार्ड

नेटफ्लिक्स की ओरिजनल वेब सीरीज़, दिल्ली क्राइम, जिसमें शेफाली शाह, राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल और अन्य ने अभिनय किया था, ने अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स 2020 में बेस्ट ड्रामा सीरीज़ के लिए अवार्ड जीता है।

Bhavya Kaushal

रविकांत पारीक

नेटफ्लिक्स की 'दिल्ली क्राइम' ने बेस्ट ड्रामा सीरीज़ के लिए जीता इंटरनेशनल एमी अवार्ड

Tuesday November 24, 2020 , 2 min Read

नेटफ्लिक्स की दिल्ली क्राइम जिसमें शेफाली शाह, राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन, डेन्जिल स्मिथ और कई अन्य अनुभवी अभिनेताओं ने काम किया था, ने इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2020 (International Emmy Awards 2020) में बेस्ट ड्रामा सीरीज़ का अवार्ड जीता है।


वेब सीरीज़ 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में चलती बस में फिजियोथेरेपी इंटर्न के साथ हुए क्रूर सामूहिक बलात्कार पर आधारित है। पीड़िता ने सिंगापुर के एक अस्पताल में कुछ ही समय बाद दम तोड़ दिया। इस घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया और बलात्कार पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आवाज़ बुलंद की। इस सीरीज़ में शेफाली शाह एक पुलिस उपायुक्त की भूमिका निभाती हैं, जिसे अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को खोजने का काम सौंपा जाता है। सीरीज़ इंडो-कनाडाई फिल्म निर्माता और लेखक रिची मेहता द्वारा निर्देशित है।

रिची ने एक वर्चुअल समारोह में अपने स्वीकृति भाषण में कहा कि सीरीज़ बनाने का प्रयास सभी महिलाओं की अगुवाई वाला था और पीड़िता और उसकी मां के लिए एक श्रद्धा है, जिन्होंने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया।

बड़ी जीत की घोषणा करने के लिए शेफाली ने ट्विटर का सहारा लिया।

घोषणा के तुरंत बाद आदिल हुसैन ने भी पोस्ट किया -

खबर आते ही सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने तारीफों की झड़ी लगा दी, जिसमें अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अदिति राव हैदरी, फिल्म निर्माता कुणाल कोहली, मिशेलियन स्टार शेफ विकास खन्ना और दिल्ली क्राइम की टीम को बधाई देने वाले कुछ लोग शामिल थे।

कैटेगरी में नामांकित अन्य सीरीज़ों में Criminal UK (UK), Charite (Germany) and El Jardín de Bronce (Argentina) शामिल थी। इस साल Emmys के लिये कई भारतीय नाम थे। अमेज़न प्राइम की Four More Shots Please जिसमें कृति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, वीजे बानी और मानवी गगरू ने अभिनय किया था, जो कि सामाजिक मानदंडों को पूरा करने वाली चार गर्लफ्रेंड्स की कहानी थी, को बेस्ट कॉमेडी कैटेगरी में नोमिनेशन मिला था। अमेज़न प्राइम की Made in Heaven के पुरुष नायक अर्जुन माथुर को बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्टर) कैटेगरी में भी नोमिनेट किया गया था।