प्राइवेट और सरकारी सभी स्कूलों के बच्चे एक दिन बिना बैग के जाएंगे स्कूल, अनिवार्य होगा खेल पीरियड
सप्ताह में कम से कम एक बार, छात्र अपने टिफिन बॉक्स के साथ ही स्कूल आएंगे. उस दिन उन्हें किताबें ले जाने की जरूरत नहीं होगी. दिन प्रैक्टिकल और एक्सपेरिमेंटल चीजें सीखने के लिए समर्पित होगा.
बिहार सरकार छात्रों के बस्ते का बोझ कम करने के लिए स्कूलों में ‘नो-बैग डे’ नियम और सप्ताह में कम से कम एक बार अनिवार्य खेल का ‘पीरियड’ शुरू करने की तैयारी में है. यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी. शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस आशय की अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि साप्ताहिक ‘नो-बैग डे’ में टास्क बेस्ड प्रैक्टिकल क्लासेज होंगी.
उन्होंने कहा, ‘‘सप्ताह में कम से कम एक बार, छात्र अपने टिफिन बॉक्स के साथ ही स्कूल आएंगे. उस दिन उन्हें किताबें ले जाने की जरूरत नहीं होगी. दिन प्रैक्टिकल और एक्सपेरिमेंटल चीजें सीखने के लिए समर्पित होगा.’’ इस तरह की नीति का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल करना है, जो उनके सीखने पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
सिंह ने कहा, ‘‘स्कूल अधिकारियों को ऐसी गतिविधियों के लिए पाठ्यक्रम तैयार करना चाहिए. यह कदम निश्चित रूप से छात्रों में सकारात्मक बदलाव लाएगा, जिससे उनकी सीखने की क्षमता में भी सुधार होगा. क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में हमारे छात्रों के प्रभावशाली प्रदर्शन से उत्साहित होकर, हम विद्यालयों में अनिवार्य खेल पीरियड शुरू करेंगे.’’
उन्होंने कहा कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है और इसे सरकारी और निजी दोनों विद्यालयों में लागू किया जाएगा.
राज्य के कला, संस्कृति और युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने सप्ताह में कम से कम एक बार खेल का पीरियड शुरू करने पर कहा, ‘‘हमारा विभाग इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है. मैं राज्य के शिक्षा मंत्री से मिलूंगा और उन्हें विस्तृत प्रस्ताव सौंपूंगा.’’
उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि राज्य के खिलाड़ियों ने हाल ही में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर स्कूलों में खेल का ‘पीरियड’ शुरू किया जाता है, तो हम बहुत शुरुआती स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान कर पाएंगे. सरकार तदनुसार उन्हें राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के लिए तैयार करेगी.’’
मंत्री ने आगे बताया कि साल 2020-21 में बिहार सरकार ने 70 खिलाड़ियों को सहायता राशि के तौर पर 21.02 लाख रुपये दिए. हाल ही में फिलीपींस में आयोजित हुए अर्निस गेम्स विश्व प्रतियोगिता में बिहार के 6 खिलाड़ियों ने मेडल जीता है.
बता दें कि अर्निस खेल-2022 का आयोजन फिलीपींस में 18 से 24 जुलाई के बीच हुआ था. इसमें भारत की ओर से खेलने वाले खिलाड़ियों ने कुल 14 कांस्य पदक और एक रजत पदक जीता. इनमें से 6 मेडल बिहार के खिलाड़ियों के हाथ आए. बता दें कि अनरिस पारंपरिक रूप से फिलीपींस में प्रचलित एक मार्शल आर्ट और युद्ध में लाठी, ब्लेड वाले हथियारों और नंगे हाथों के उपयोग की विशेषता वाला खेल है.
Edited by Vishal Jaiswal