Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

अब एलपीजी सिलिंडर से नहीं होगा विस्फोट, ब्लास्टप्रूफ सिलिंडर हुए लॉन्च

अब एलपीजी सिलिंडर से नहीं होगा विस्फोट, ब्लास्टप्रूफ सिलिंडर हुए लॉन्च

Friday March 01, 2019 , 2 min Read

कंपनी के सीईओ और एमडी


अब खाना बनाते वक्त एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने या विस्फोट की घटना बीते दिनों की बात होगी। सिलेंडर में आग न लगे और उन्हें ब्लास्ट प्रूफ बनाया जा सके इसके लिए एक प्राइवेट कंपनी ने नया तरीका निकाला है। प्राइवेट फर्म 'गो गैस इलाइट' ने ऐसे गैस सिलेंडर्स लॉन्च किए हैं जो किक 100 फीसदी ब्लास्ट प्रूफ हैं। कंपनी ने इसे कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड और टाइम टेक्नॉप्लास्ट के सहयोग से बनाया है। मंगलवार को मुंबई में इनकी लॉन्चिंग हुई।


कंपनी के दावे के मुताबिक ये काफी हल्के हैं और इनमें आग नहीं लगेगी। एक बयान में कहा गया कि दो महीने पहले कुछ राज्यों में प्रयोग के तौर पर लॉन्च किया गया था जहां से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब इसे देश के बाकी शहरों और कस्बों में लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने Go Gas Elite नाम से ट्रांसल्यूसेंट और हल्के वजन वाले सिलेंडर बाजार में उतारे हैं। कंपनी ने ये सिलेंडर 2 किलो ग्राम से लेकर 20 किलो ग्राम के वजन तक उतारें हैं।


कॉन्फिडेंस ने एलपीजी सिलेंडर अब नए मॉडल में भी पेश किए हैं। इस तरह के सिलेंडर न केवल वजन में हल्के हैं बल्कि इनमें आग लगने की आशंका नहीं है। कॉन्फिडेंस कंपनी का दावा है कि इन्हें एक-जगह से दूसरी जगह ले जाना भी पारंपरिक सिलेंडर की तुलना में कहीं ज्यादा आसान है। देश में करीब 22 करोड़ लोगों के पास एलपीजी कनेक्शन हैं और इसकी डिमांड 15 फीसदी की दर से बढ़ रही है।


कंपनी के अनुसार घरों में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडरों में अक्सर विस्फोट होने की आशंका रहती है। ऐसा कई बार हुआ है जब मार्केट, घरों में इस तरह के विस्फोट हुए हैं। इन सिलेंडर को रेजिन और कंपोजिंग लेयरिंग से बनाया गया है। जो इसे कहीं ज्यादा सुरक्षित बनाता है। कंपनी ने दो माह पहले यूपी में ब्लास्ट प्रूफ फ्यूचरिस्टिक एलपीजी सिलिंडर लांच किया था। इसकी कीमत भी मेटल बॉडी सिलिंडर के मुकाबले काफी कम है।


यह भी पढ़ें: शहीद मेजर की पत्नी गौरी महादिक ने सेना का हिस्सा बन पति को दी सच्ची श्रद्धांजलि