अब 100-100 करोड़ रुपये की सैलरी लेंगे ये दोनों भाई, 2010 में शुरू किया था ये चर्चित स्टार्टअप
यहाँ हम बात कर रहे हैं ब्रोकरेज़ फर्म Zerodha के सह संस्थापक निखिल कामथ और नितिन कामथ की। निखिल और नितिन के साथ ही नितिन की पत्नी सीमा पाटिल को भी इतनी ही भारी भरकम सैलरी मिलने का अनुमान है।
"Zerodha ने वित्तीय वर्ष 2020-2021 के दौरान 1 हज़ार करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने की बात कही है, जबकि इस दौरान उसे 442 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम में ऐसा बेहद कम देखने को मिला है जब एक स्टार्टअप ने कोरोना संकट के बीच इतने बड़े मुनाफे की घोषणा की है, आमतौर पर अधिकतर स्टार्टअप इस समय घाटे की घोषणा ही कर रहे हैं।"
अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि देश में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले शख्स कौन हैं? तो शायद आपका जवाब मुकेश अंबानी या गौतम अडानी हो, लेकिन ऐसे में आप बिल्कुल गलत साबित हो सकते हैं। देश में अपनी सैलरी को लेकर इस समय जिन दो भाइयों की चर्चा सबसे अधिक हो रही है वो दरअसल महज एक दशक से ही अपने क्षेत्र में कारोबार कर रहे हैं।
यहाँ हम बात कर रहे हैं ब्रोकरेज़ फर्म Zerodha के सह संस्थापक निखिल कामथ और नितिन कामथ की। निखिल और नितिन के साथ ही नितिन की पत्नी सीमा पाटिल को भी इतनी ही भारी भरकम सैलरी मिलने का अनुमान है।
कितनी है सैलरी?
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तीनों की सैलरी अब सालाना 100-100 करोड़ रुपये होगी। बताया जा रहा है कि इस सैलरी के लिए कंपनी के बोर्ड ने बाकायदा एक रिजॉल्यूशन भी पास किया है जिसके तहत इन तीनों को हर महीने के हिसाब से 4.7 करोड़ रुपये की बेसिक सैलरी मिलेगी, इसी के साथ अन्य भत्ते भी इन्हे दिये जाएंगे।
बोर्ड के इस फैसले के बाद कामथ परिवार कुल मिलाकर तीन सौ करोड़ रुपये सालाना की सैलरी लेगा। कंपनी द्वारा इस रिजॉल्यूशन के पास होने के साथ ही अब नितिन और निखिल कामथ स्टार्टअप सूची में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले संस्थापक भी बन गए हैं, जबकि सीमा इसी के साथ सबसे अधिक सैलरी पाने वाली पहली फुल टाइम महिला डायरेक्टर बन गई हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार नितिन ने कहा है कि यह महज एक रिजॉल्यूशन है और अभी ऐसा नहीं है कि उन्होने इस वेतन को आवश्यक तौर पर स्वीकार कर लिया है।
साल 2010 में शुरू हुई कंपनी
बेंगलुरु मुख्यालय वाली इस कंपनी Zerodha की स्थापना नितिन कामथ ने अपने भाई निखिल कामथ के साथ मिलकर साल 2010 में की थी। यह कंपनी लोगों को शेयर मार्केट के जरिये शेयर खरीदने और बेंचने की सुविधा उपलब्ध कराते हुए ब्रोकर की भूमिका निभाती है।
ग्राहकों की संख्या के अनुसार Zerodha फिलहाल देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज़ फर्म मानी जा रही है। कंपनी अपने ग्राहकों को म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और कमोडिटी ट्रेडिंग जैसी सेवाएँ भी उपलब्ध कराती है। कंपनी का दावा है कि वह इस बाज़ार में अपने ग्राहकों सबसे कम शुल्क लेने वाली कंपनी है।
दर्ज़ किया मुनाफा
Zerodha ने वित्तीय वर्ष 2020-2021 के दौरान 1 हज़ार करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने की बात कही है, जबकि इस दौरान उसे 442 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम में ऐसा बेहद कम देखने को मिला है जब एक स्टार्टअप ने कोरोना संकट के बीच इतने बड़े मुनाफे की घोषणा की है, आमतौर पर अधिकतर स्टार्टअप इस समय घाटे की घोषणा ही कर रहे हैं।
कंपनी का यह भी कहना है कि वह और पैसे जुटाने के लिए IPO लेकर नहीं आएगी। स्टार्टअप के सह-संस्थापक नितिन के अनुसार कंपनी के ऊपर ऐसा कोई भी दबाव नही है जिससे उन्हे IPO लाने की जरूरत पड़े। मालूम हो कि इसी साल जनवरी में Zerodha ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ जारी मुहिम में 10 करोड़ डॉलर का अनुदान देने की भी घोषणा की थी।
Edited by Ranjana Tripathi