अब और भी स्मार्ट हुआ आपका एलेक्सा, इंग्लिश ही नहीं हिंदी और हिंग्लिश में भी बात कर सकेंगे यूजर्स
मौजूदा एको डिवाइस यूजर्स एलेक्सा ऐप की सेटिंग में दिए गए लैंग्वेज ऑप्शन में जाकर भी हिंदी को चुन सकते हैं। कंपनी ने ये भी कहा है कि एलेक्सा में कई और भारतीय भाषाओं, जैसे कि हिंदी, तमिल, मराठी और पंजाबी में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
अमेजॉन के वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा (Amazon Alexa) से यूजर्स अब इंग्लिश के अलावा हिंदी या हिंग्लिश में भी बात कर सकेंगे। कंपनी ने बुधवार को नया अपडेट जारी करते हुए कहा कि ज्यादातर भारतीय हिंदी में ही बात करना पसंद करते हैं, जिसे देखते हुए हमने एलेक्सा में हिंदी और हिंग्लिश भाषा को जोड़ा है। इस फीचर के आने के बाद भारत में मौजूद हजारों एलेक्सा यूजर अब हिंदी में एलेक्सा को गाने प्ले करने, न्यूज अपडेट के साथ ही और भी कई कमांड दे सकते हैं।
एलेक्सा हिंदी Echo फैमिली के सभी वॉइस कंट्रोलेड डिवाइसेज में उपलब्ध करा दिया गया है। इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने नए इको डिवाइस से बस इतना कहना होगा- एलेक्सा, हेल्प मी सेटअप हिंदी।
इसके अलावा मौजूदा एको डिवाइस यूजर्स एलेक्सा ऐप की सेटिंग में दिए गए लैंग्वेज ऑप्शन में जाकर भी हिंदी को चुन सकते हैं। कंपनी ने ये भी कहा है कि एलेक्सा में कई और भारतीय भाषाओं, जैसे कि हिंदी, तमिल, मराठी और पंजाबी में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
एलेक्सा एआई के उपाध्यक्ष और प्रमुख वैज्ञानिक रोहित प्रसाद ने कहा कि अमेजॉन के लिए यह एक लंबी यात्रा थी और इसमें एलेक्सा को हिंदी सीखने और इसे बेहतर बनाने का कौशल शामिल था। उन्होंने लॉन्च इवेंट के दौरान कहा,
‘हमारी AI टीम्स के लिए भारत एक चैलेंज जैसा है, क्योंकि यहां लैंग्वेज और कल्चरल डायवर्सिटी है। हमने मल्टीलिंगुअल अंडरस्टैंडिंग तैयार की है ताकि कस्टमर्स अपने रिजनल टोन में एलेक्सा के साथ इंटरएक्ट कर सकें।'
एलेक्सा से यूजर्स को बेस्ट म्यूजिक एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने गाना डॉट कॉम समेत कई और म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स के साथ पार्टनरशिप की है। बॉलिवुड के गाने सुनने के लिए अब यूजर्स को केवल 'एलेक्सा बॉलिवुड के लेटेस्ट गाने सुनाओ' का कमांड देना है।
एलेक्सा वॉयस असिस्टेंस को 500 से ज्यादा एलेक्सा स्किल्स और 11 हिंदी स्पेलिंग शब्दों के साथ ट्रेन किया गया है। इसमें यूजर्स कबीर के दोहे, पंचतंत्र की कहानियां, बॉलीवुड डॉयलॉग्स के अलावा हिंदी में जोक्स भी सुन सकेंगे। यही नहीं यूजर्स अब एलेक्सा के जरिए म्यूजिक प्ले करने से लेकर सवाल पूछने, न्यूज पढ़ने, टाइमर सेट करने, अलार्म लगाने और कैलेंडर मैनेज जैसे काम भी हिंदी में कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल करने और मौसम की जानकारी लेने के लिए भी आप एलेक्सा को हिंदी में कमांड दे सकते हैं।
अमेजॉन एलेक्सा सर्विस को 2017 में भारत में शुरू की गई थी। यह वॉयस असिस्टेंस स्मार्ट डिवाइस के अलावा अमेजॉन ऐप में भी काम करता है। रोहित प्रसाद ने कहा कि पिछले 12 महीनों में स्मार्ट होम यूजर्स में तीन गुना वृद्धि हुई है।
अमेजॉन के कैटेगरी हेड मनीष तिवारी ने कहा,
“हमने पिछले साल कुछ ही समय में 100 मिलियन ग्राहकों को क्रॉस कर लिया और वे सभी बड़े शहरों से हैं। हालांकि, टियर 2 और 3 शहरों से 70 प्रतिशत से अधिक आए और बहुत अलग तरीके से खरीदारी की।"