हर जिले में MSME पार्क बनाएगी ओडिशा सरकार, इन कारणों से सहायक उद्योगों के विकास पर कर रही फोकस

ओडिशा में 95 प्रतिशत उद्यम, सूक्ष्म व लघु हैं.

हर जिले में MSME पार्क बनाएगी ओडिशा सरकार, इन कारणों से सहायक उद्योगों के विकास पर कर रही फोकस

Monday August 29, 2022,

3 min Read

ओडिशा सरकार (Odisha Government) की राज्य के सभी 30 जिलों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) पार्क स्थापित करने की योजना है. राज्य के मुख्य सचिव एससी मोहापात्रा ने प्रोपैक ओडिशा 2022 (Propack Odisha) और MSME ओडिशा 2022 के समापन सत्र में यह बात कही. इसे ओडिशा लघु एवं मध्यम उद्योग सभा (OASME) ने आयोजित किया था. कार्यक्रम में मोहापात्रा ने कहा कि MSME को इन जिलों में जमीन, बिजली और पानी समेत सभी बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी. ओडिशा औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम (IDCO) को इन जिलों में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए 450 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

मोहापात्रा ने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बैंकों द्वारा MSME को दिए जाने वाले कर्ज में 30-40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो उत्साहजनक है. ओडिशा के उद्योग मंत्री पीके देब ने कहा है कि ओडिशा में इंडस्ट्रीज के लिए बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर है. लार्ज व हैवी उद्योग राज्य में आ रहे हैं. लेकिन ओडिशा को सबसे ज्यादा जरूरत MSME की है. इंडस्ट्री बॉडीज को आगे आना चाहिए और बेहतर औद्योगीकरण के लिए पॉलिसी में बदलावों को सुझाना चाहिए. ओडिशा में 95 प्रतिशत उद्यम, सूक्ष्म व लघु हैं.

600 करोड़ रुपये से स्थापित होंगे 23 नए औद्योगिक पार्क

राज्य सरकार ने रोजगार बढ़ाने और आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए सहायक उद्योगों के विकास पर अपना ध्यान केंद्रित किया है.

न्यूज एजेंसी PTI की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा में 23 नए औद्योगिक पार्क स्थापित करने के लिए IDCO के लिए लगभग 600 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं. IDCO, बीजू एक्सप्रेसवे के साथ 11 औद्योगिक गलियारों का विकास कर रहा है. बीजू एक्सप्रेसवे पश्चिमी ओडिशा में राउरकेला और दक्षिणी क्षेत्र में मलकानगिरी को जोड़ता है. IDCO को विभिन्न क्षेत्रों में 23 औद्योगिक पार्क स्थापित करने का काम दिया गया है. इसके लिए अगले तीन वर्षों के भीतर 600 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे. इसके अलावा प्रशासन ने अंगुल और झारसुगुडा में दो एल्युमीनियम पार्क स्थापित करने की भी योजना बनाई है.

प्रोपैक ओडिशा में 100 से अधिक SME ने लिया हिस्सा

प्रोपैक ओडिशा में ईरान की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के अलावा पैकेजिंग और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के 40 से अधिक उद्योगों ने भाग लिया. प्रदर्शनी में पूरे ओडिशा के 100 से अधिक एसएमई ने भी हिस्सा लिया. एक्सपो का उद्देश्य राज्य के MSME के लिए नए व्यापार व नेटवर्किंग अवसरों का प्रदर्शन करना और एग्जीबीटर्स के लिए नए बाजारों और बिजनेस चैनल्स के निर्माण का समर्थन करना रहा.


Edited by Ritika Singh