Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

ONDC पर मिलेंगे Ola Electric के प्रोडक्ट; भाविश अग्रवाल ने ONDC के भविष्य को लेकर कही बड़ी बात

सफल IPO के साथ शेयर बाजारों में लिस्ट हो चुकी Ola Electric के प्रोडक्ट अगले सप्ताह से ONDC पर उपलब्ध होंगे क्योंकि कंपनी अगले साल अपनी मोटरबाइक की नई लाइन की डिलीवरी के लिए तैयार है.

ONDC पर मिलेंगे Ola Electric के प्रोडक्ट; भाविश अग्रवाल ने ONDC के भविष्य को लेकर कही बड़ी बात

Thursday August 29, 2024 , 2 min Read

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के सभी प्रोडक्ट अगले सप्ताह से ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) पर उपलब्ध होंगे. फाउंडर भाविश अग्रवाल ने इसकी जानकारी X (पूर्व में Twitter) पर एक पोस्ट में दी. इसके साथ ही उन्होंने ONDC को 'फ्यूचर ऑफ कॉमर्स' भी बताया है.

यह घोषणा ओला इलेक्ट्रिक द्वारा इस महीने की शुरुआत में अपने सालाना प्रोडक्ट लॉन्च कार्यक्रम के दौरान अपनी नई मोटरबाइक रेंज के लिए बुकिंग खोलने के बाद की गई है. ओला इलेक्ट्रिक की नई मोटरबाइक रेंज में रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो शामिल हैं. अग्रवाल ने कहा कि इन मोटरबाइकों की डिलीवरी अगले साल शुरू होने की उम्मीद है.

वर्तमान में, ओला इलेक्ट्रिक के ई-स्कूटर पोर्टफोलियो में अपेक्षाकृत कम कीमत वाली ओला एस1 एक्स सीरीज़ और अधिक कीमत वाली ओला एस1 प्रो और ओला एस1 एयर शामिल हैं.

कंपनी ने अपने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही की पोस्ट-अर्निंग इन्वेस्टर कॉल में कहा कि उसे अपनी ओला एस1 एक्स सीरीज़ की बढ़ती मांग देखने को मिली. ओला एस1 एक्स सीरीज़ को वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया गया था.

ओला इलेक्ट्रिक का मुकाबला एथर एनर्जी, हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटर्स जैसी कंपनियों से है.

अप्रैल में, ONDC ने कहा कि ओला कंज्यूमर (पहले ओला कैब्स) अपने ग्राहकों को ONDC ऐप के माध्यम से किराने का सामान और कपड़े खरीदने के विकल्प प्रदान करेगा. इससे पहले, उपयोगकर्ता केवल ओला ऐप के माध्यम से ONDC पर खाद्य और पेय पदार्थ ऑर्डर कर सकते थे.

मार्च में ओला कंज्यूमर के प्रतिद्वंद्वी उबर ने ONDC के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे.

ONDC एक खुले ईकॉमर्स नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए सरकार समर्थित पहल है जो खरीदारों, प्लेटफ़ॉर्म और खुदरा विक्रेताओं को जोड़ता है.

ONDC पर मासिक ऑर्डर जुलाई में 12 मिलियन लेनदेन के साथ एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए. दैनिक ऑर्डर 430,000 तक पहुंच गए, जिसका नेतृत्व मोबिलिटी सेक्टर ने किया, जो महीने के दौरान 4.4 मिलियन ऑर्डर के लिए जिम्मेदार था.

रेडसीर द्वारा 2023 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, ONDC विभिन्न क्षेत्रों में ई-कॉमर्स सेक्टर में विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार है और संभावित रूप से 2030 तक 250-300 अरब (बिलियन) डॉलर का GMV (gross merchandise value) हासिल कर सकता है.

(Translated by: रविकांत पारीक)

(डिस्क्लेमर: YourStory की फाउंडर और सीईओ श्रद्धा शर्मा, ओला इलेक्ट्रिक में एक स्वतंत्र निदेशक हैं.)

यह भी पढ़ें
IPO Alert: D2C मीट डिलीवरी स्टार्टअप Zappfresh ने सेबी के पास जमा कराए ड्राफ्ट पेपर