Ola Electric ने Temasek और अन्य की अगुवाई में जुटाए 140 मिलियन डॉलर
रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह फंडिंग राउंड पूरा हो चुका है और ओला को एक सप्ताह के भीतर फंडिंग मिल जाएगी. हालांकि 2023 के अंत में योजनाबद्ध 1 बिलियन डॉलर तक के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने से पहले एक और फंडिंग राउंड होगा.
सिंगापुर की निवेश फर्म Temasek ने भारत की
में 5.4 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर 140 मिलियन डॉलर के फंडिंग राउंड का नेतृत्व किया. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है. बता दें कि ई-स्कूटर निर्माता IPO लाने की तैयारी कर रही है और IPO से पहले यह कंपनी का लेटेस्ट फंडरेज है.रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह फंडिंग राउंड पूरा हो चुका है और ओला को एक सप्ताह के भीतर फंडिंग मिल जाएगी. हालांकि 2023 के अंत में योजनाबद्ध 1 बिलियन डॉलर तक के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने से पहले एक और फंडिंग राउंड होगा.
एजेंसी ने बताया कि ओला ने टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का जवाब नहीं दिया, जबकि Temasek, जो ओला इलेक्ट्रिक में मौजूदा निवेशक है, ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
गौरतलब हो कि भाविश अग्रवाल द्वारा स्थापित और जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप द्वारा समर्थित ओला इलेक्ट्रिक, Ather Energy के साथ-साथ TVS Motor और Hero Electric जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए, 32% हिस्सेदारी के साथ भारत का ई-स्कूटर मार्केट लीडर बन गया है.
इंडस्ट्री के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले साल 5 बिलियन डॉलर मूल्य की ओला ने अप्रैल-अगस्त 2023 के दौरान लगभग 95,000 ई-स्कूटर बेचे. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में इसने 335 मिलियन डॉलर के रेवेन्यू पर 136 मिलियन डॉलर का परिचालन घाटा दर्ज किया.
भारत सरकार ने कहा है कि वह चाहती है कि 2030 तक दोपहिया वाहनों की बिक्री में 70% हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक वेरिएंट की हो - जिसमें मोटरसाइकिलें भी शामिल हैं, जो वर्तमान में 14% से एक बड़ी छलांग है.
वहीं, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप Ather Energy ने अपने मौजूदा शेयरधारकों - Hero MotoCorp और सिंगापुर के GIC- से राइट्स इश्यू के जरिए 900 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी की योजना इस फंडिंग का इस्तेमाल नए प्रोडक्ट लॉन्च करने और अपने चार्जिंग और रिटेल नेटवर्क का विस्तार करने के लिए करने की है.