Ather Energy ने Hero MotoCorp और GIC से जुटाए 900 करोड़ रुपये
ईवी दोपहिया निर्माता ने राइट्स इश्यू के जरिए यह फंडिंग जुटाई है.
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप
ने अपने मौजूदा शेयरधारकों - और सिंगापुर के - से राइट्स इश्यू के जरिए 900 करोड़ रुपये जुटाए हैं.कंपनी की योजना इस फंडिंग का इस्तेमाल नए प्रोडक्ट लॉन्च करने और अपने चार्जिंग और रिटेल नेटवर्क का विस्तार करने के लिए करने की है.
हीरो मोटोकॉर्प, जिसके पास वर्तमान में कंपनी में 33.1% हिस्सेदारी है, ने सोमवार को घोषणा की कि वह सीरीज E2 अनिवार्य परिवर्तनीय वरीयता शेयरों (CCPS) के माध्यम से बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता में 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
Ather Energy के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता ने एक प्रेस बयान में कहा, "राइट्स इश्यू के लिए मजबूत समर्थन था और हम शेयरधारकों के विश्वास को देखकर बहुत खुश हैं. पिछले कुछ वर्षों ने दिखाया है कि भारत में ईवी परिवर्तन कितनी जल्दी हो सकता है और दोपहिया वाहनों द्वारा इसका नेतृत्व कैसे किया जाएगा."
Ather Energy ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में महत्वपूर्ण व्यावसायिक वृद्धि का अनुभव किया है. विशेष रूप से, इसका रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 4.4 गुना बढ़कर 1,783 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि एक साल पहले यह 408 करोड़ रुपये था. इसके रिटेल नेटवर्क का विस्तार भी उल्लेखनीय रहा है, दुकानों की संख्या चार गुना बढ़कर कुल 130 हो गई है.
जबकि इस जून में FAME II रियायतें कम होने के बाद उद्योग में थोड़ी मंदी थी, Ather Energy मजबूत बिक्री दिखाने में कामयाब रहा: वित्त वर्ष 23 में, कंपनी ने 93,212 यूनिट्स बेचीं - जो पिछले वित्तीय वर्ष से 4 गुना अधिक है. चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में कंपनी 41,500 से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है.
Ather लगातार अपने चार्जिंग नेटवर्क का निर्माण कर रहा है और हाल ही में इसने अपने चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करने के लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के जरिए, एथर देश भर में 21,000 से अधिक ईंधन स्टेशनों के BPCL नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त करेगा, जिससे एथर के पब्लिक फास्ट-चार्जिंग ग्रिड की स्थापना की सुविधा होगी.
वहीं, Ather की प्रतिद्वंद्वी कंपनी Ola Electric वर्तमान में 10 अरब डॉलर का मूल्यांकन हासिल करने के लक्ष्य के साथ IPO लाने की तैयारी में है.
बता दें कि Ola Electric ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 456.26 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है.
(Translated by: रविकांत पारीक)
Edited by रविकांत पारीक