Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory
search

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT
Advertise with us

दशहरा और नवरात्रि के दौरान Ola ने हर 10 सेकेंड में बेचा एक स्कूटर: CEO भाविश अग्रवाल

Ola के सीईओ ने ट्वीट किया, "इस दशहरा और नवरात्रि में हमारी बिक्री चरम पर है! मैं अभी हर 10 सेकंड में एक स्कूटर बेच रहा हूं, और पिछले साल की तुलना में लगभग 2.5 गुना अधिक."

दशहरा और नवरात्रि के दौरान Ola ने हर 10 सेकेंड में बेचा एक स्कूटर: CEO भाविश अग्रवाल

Wednesday October 25, 2023 , 2 min Read

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने दावा किया कि दशहरा और नवरात्रि के दौरान हर 10 सेकंड में एक स्कूटर बेचा गया. अग्रवाल ने कहा, कुल मिलाकर, इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ने पिछले साल की तुलना में 2.5 गुना अधिक स्कूटर बेचे.

ओला सीईओ ने ट्वीट किया, "इस दशहरा और नवरात्रि में हमारी बिक्री चरम पर है! मैं अभी हर 10 सेकंड में एक स्कूटर बेच रहा हूं, और पिछले साल की तुलना में लगभग 2.5 गुना अधिक."

उन्होंने कहा, "भारत का ईवी पल इस त्योहारी सीजन में है."

ओला तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है: S1 Pro, S1 Air और S1X.

त्योहारी बिक्री के दौरान अधिक खरीदारों को आकर्षित करने के लिए ओला ने त्योहारी बिक्री, भारत ईवी फेस्ट (Bharat EV Fest) की घोषणा की थी.

'भारत ईवी फेस्ट' के तहत, जो 16 अक्टूबर को शुरू हुआ था, ओला बिल्कुल नए S1 Pro-2nd Gen के साथ बिना किसी अतिरिक्त कीमत के बैटरी पर पांच साल की विस्तारित वारंटी दे रहा है. जबकि S1 Air पर 5 साल की वारंटी पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

ओला भारत ईवी फेस्ट के तहत 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है.

चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर, ईवी निर्माता 7,500 रुपये की तत्काल छूट भी दे रहा है.

ओला ने एक टेस्ट राइड योजना की भी घोषणा की है जिसके तहत वह एक भाग्यशाली ग्राहक को मुफ्त में Ola S1X+ की पेशकश कर रही है.

स्कूटर निर्माता ने आकर्षक फाइनेंस ऑफर की भी घोषणा की है जिसके तहत वह जीरो डाउनपेमेंट, जीरो कॉस्ट ईएमआई और जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ फाइनेंस की पेशकश कर रहा है.

यह भी पढ़ें
Paytm के विजय शेखर शर्मा ने AI, EV स्टार्टअप्स में निवेश के लिए 30 करोड़ रुपये का फंड बनाया