भारत पहुँचकर जेफ बेजोस ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, याद करते हुए कही बड़ी बात

भारत पहुँचकर जेफ बेजोस ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, याद करते हुए कही बड़ी बात

Friday January 17, 2020,

2 min Read

अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस अभी अपने भारत दौरे पर हैं। भारत पहुँचते हुए जेफ ने राजघाट पहुँचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते जेफ बेजोस

राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते जेफ बेजोस



अमेज़न के संस्थापक और चीफ़ एग्जीक्यूटिव जेफ़ बेजोस फिलहाल भारत दौरे पर हैं। जेफ़ मंगलवार को भारत आए। भारत आकर जेफ़ बेजोस नई दिल्ली स्थित राजघाट गए जहां उन्होने महात्मा गांधी की समाधिस्थल पर पहुँच कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।

बेजोस ने अपनी भारत यात्रा के संबंध में ट्वीट भी किया है,


उन्होने अपने ट्वीट में लिखा,

“अभी भारत में उतरा हूँ, जिसने दुनिया को बदला, उनके प्रति सम्मान जाहिर कर मैंने एक खूबसूरत दोपहर बिताई है।"

जेफ़ बेजोस इस दौरान सफ़ेद कुर्ता पजामा के साथ नारंगी रंग की जैकेट पहने हुए थे। जेफ़ अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं।


जेफ़ के भारत आगमन पर भारत के खुदरा व्यापारियों में रोष है और भारत के कई हिस्सों में ये व्यापारी अपना विरोध भी जता रहे हैं। इसी बीच भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग ने अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर अनुचित व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है, यह जांच प्रायरिटी डिस्काउंटस्कीम से संबन्धित है।


गौरतलब है कि अमेज़न ने भारत में 5.5 अरब डॉलर का निवेश किया है, जबकि वालमार्ट ने साल 2018 में 16 अरब डॉलर के साथ फ्लिपकार्ट की बड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी।


जेफ बेजोस 115 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ देश विश्व के सबसे धनी व्यक्ति हैं। साल 2013 में भारत में कदम रखने वाली अमेज़न के पास भारत के ई-कॉमर्स बाज़ार का 30 प्रतिशत हिस्सा है।