पाकिस्तानी एयरफोर्स को मिला पहला हिन्दू पायलट, अल्पसंख्यकों ने जताई खुशी
पाकिस्तान से अक्सर अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की खबरें मीडिया में आती रहती हैं। इस बीच राहुल देव की यह खबर लोगों को हैरान करने के साथ ही खुश भी कर रही है।
पाकिस्तान से यूं तो अक्सर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बार पाकिस्तान से कुछ अच्छी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई हिन्दू पाकिस्तान एयरफोर्स में पायलट चुना गया है।
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थारपारकर के रहने वाले राहुल देव अब पाकिस्तान एयरफोर्स में पायलट बन गए हैं। थारपारकर पाकिस्तान के सिंध प्रांत का सबसे बड़ा जिला है, वहीं इस जिले में बड़ी संख्या में हिन्दू समुदाय के लोग रहते हैं।
राहुल के पाकिस्तान एयरफोर्स में पायलट चुने जाने पर वहाँ के हिन्दू समुदाय ने खुशी जताई है। इसपर मीडिया से बात करते हुए ऑल पाकिस्तान हिन्दू पंचायत सेक्रेटरी रवि दवानी ने बताया है कि कई अल्पसंख्यक लोग सिविल सर्विस और पाकिस्तानी सेना में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं, इसी के साथ पाकिस्तान में बड़ी संख्या में हिन्दू समुदाय से डॉक्टर भी हैं।
दवानी का मानना हैं कि अगर पाकिस्तान अल्पसंख्यकों कि तरफ और ध्यान देती है तो निकट भविष्य में राहुल जैसी कई और प्रतिभाएं भी देखने को मिल सकती हैं।
पाकिस्तान से अक्सर अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की खबरें मीडिया में आती रहती हैं। इस बीच राहुल देव की यह खबर लोगों को हैरान करने के साथ ही खुश भी कर रही है।