महामारी ने शारीरिक, मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत फिर बताई : उपराष्ट्रपति
नयी दिल्ली, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत फिर बताई है।
उन्होंने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को भी श्रृद्धांजलि दी जिनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया,
‘‘सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस पर बधाई। इस महामारी ने सामान्य खेल गतिविधियों को बाधित किया है।’’
उन्होंने यह भी कहा कि महामारी के कारण समझ में आया है कि इससे लड़ने के लिये शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना कितना जरूरी है।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा,
‘‘इस मौके पर फिट इंडिया को जन आंदोलन बनाने का प्रण लीजिये और शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिये खेलों से लेकर योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाइये।’’
(सौजन्य से- भाषा पीटीआई)