Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Physics Wallah के स्किलिंग वर्टिकल PW Skills ने एक साल में 1 लाख युवाओं की स्किल्स को निखारा

ज्यादातर छात्र उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर से आते हैं. समावेशिता PW Skills मिशन की आधारशिला बनी हुई है, जिसमें 20 से 22% शिक्षार्थी महिलाएं हैं.

Physics Wallah के स्किलिंग वर्टिकल PW Skills ने एक साल में 1 लाख युवाओं की स्किल्स को निखारा

Wednesday April 03, 2024 , 3 min Read

भारत के जाने माने एड-टेक प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला (Physics Wallah) के स्किलिंग वर्टिकल, पीडब्लू स्किल्स (PW Skills) ने अपने पहले साल 2023 में 1 लाख शिक्षार्थियों को प्रशिक्षित किया. जिनमें से ज्यादातर लोग 18 से 25 आयु वर्ग के हैं. पीडब्लू स्किल्स शिक्षार्थियों को अलग-अलग तरह के पाठ्यक्रम की सुविधा देता है, जिनमें डेटा साइंस, फुल स्टैक डेवलपमेंट, डेटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिदम आदि शामिल हैं. यह न केवल उन्हें स्किल्स बढ़ाने में मदद करते हैं बल्कि बेहतर रोजगार के अवसर भी देते हैं.

इससे युवाओं के बीच नौकरी के लिए तैयार रहने और खुद को नए जमाने के स्किल्स से लैस करने की बढ़ती मांग उजागर होती है. ज्यादातर छात्र उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर से आते हैं. समावेशिता पीडब्लू स्किल्स मिशन की आधारशिला बनी हुई है, जिसमें 20 से 22% शिक्षार्थी महिलाएं हैं.

इस कार्यक्रम के खासा प्रभाव का प्रमाण 25,000 शिक्षार्थी हैं, जिन्होंने पहले ही अपना प्रमाणपत्र प्राप्त कर लिया है.

पीडब्लू स्किल्स वर्ष 2024 में अपने रणनीतिक विस्तार में विविधता लाने के लिए साइबर सुरक्षा, यूआई/यूएक्स डिजाइन, स्टॉक मार्केट, एनालिसिस, बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (BFSI), डिजिटल मार्केटिंग और प्रॉडक्ट मैनेजमेंट सहित अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों की एक श्रृंखला शुरू करने जा रहा है, जो शिक्षार्थियों के लिए अपने शैक्षिक पोर्टफोलियो को और समृद्ध बनाएगा.

भारत के स्किल इकोसिस्टम में एक आदर्श बदलाव देखा जा रहा है, जहां एडवांस टेक्नोलॉजी और बढ़ी हुई डिजिटल कनेक्टिविटी ने पारंपरिक बाधाओं को तोड़ दिया है, जिससे ट्रेनिंग कार्यक्रमों तक व्यापक पहुंच मिली है. पीडब्लू स्किल्स की सफलता रियल टाइम के उद्योग अनुभव के साथ-साथ इसके उद्योग-तैयार पाठ्यक्रमों की प्रासंगिकता पर भी प्रकाश डालती है.

पीडब्लू स्किल्स ने 12,000 से भी ज़्यादा लोगों को उनके करियर को बदलने और प्रमाणन के बाद औसतन 55% वेतन वृद्धि में मदद की है, क्योंकि यह 400 से भी ज़्यादा प्रतिष्ठित कॉरपोरेशन के साथ साझेदारी में विभिन्न पाठ्यक्रम की सुविधा देता है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट और वीएमवेयर जैसे तकनीकी दिग्गज कंपनियां, डेलॉइट और ईवाई जैसी कंसल्टेंसी कंपनियां और टीसीएस और इंफोसिस जैसी आईटी कंपनियां शामिल हैं.

पीडब्लू स्किल्स के चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर आशीष शर्मा ने कहा, "हम इस साल अपने अपस्किलिंग पाठ्यक्रमों को दोगुना करने की योजना बना रहे हैं, इसलिए हमारा पूरा ध्यान टियर 2-3 शहरों के युवाओं को भावी नौकरी बाजार के हिसाब से तैयार करने पर होगा. हम कई भारतीय महिलाओं के कौशल को बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने के अपने प्रयासों को तेज करने के लिए भी समर्पित हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे स्किल्ड काम करने वालों में सबसे आगे हों. हमारी प्रतिबद्धता इनोवेशन और सफलता से समृद्ध भविष्य को तैयार करने की है, क्योंकि हम भारत के युवाओं की अपार क्षमता को उजागर करना जारी रख रहे हैं."