8 लाख गिग वर्कर के साथ 20 से ज्यादा राज्यों तक पहुंचा PickMyWork
PickMyWork पूरे भारत में व्यवसायियों को अपनी पहुंच बढ़ाने और गिग वर्कर तथा ग्राहकों से जोड़ने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और उसे इसमें लगातार सफलता मिल रही है.
उपयोगकर्ताओं को अपने साथ जोड़ने में डिजिटल व्यवसायियों की मदद करने वाले गिग प्लेटफॉर्म
ने अपने व्यापक विस्तार की घोषणा की है. यह प्लेटफॉर्म अब देश के 20 से ज्यादा राज्यों में अपनी पहुंच बना चुका है. कंपनी ने अपनी शुरुआत से ही भौगोलिक रूप से तेज विस्तार दर्ज किया है और इससे उसे 8 लाख से ज्यादा गिग वर्कर से सफलतापूर्वक जुड़ने में मदद मिली है. इससे रोजगार और उद्यमिता के लिए अवसर मजबूत हुए हैं.हरियाणा के गुरुग्राम स्थित PickMyWork एक ऐसा गिग प्लेटफॉर्म है जो डिजिटल कंपनियों को पे-पर-टास्क मॉडल के जरिये बेहद कम सीएसी पर अपने प्रोडक्ट्स के लिए दुकानों समेत ग्राहक जोड़ने में मदद करता है. काजल मलिक और विद्यार्थी बद्दीरेड्डी (जो अब इसके को-फाउंडर हैं) द्वारा वर्ष 2019 में PickMyWork की स्थापना की गई थी. भारतीय युवाओं को स्विगी, जोमैटो, बिग बास्केट जैसे फूड डिलिवरी/हाइपरलोकल ऐप्स के लिए डिलिवरी गिग पूरा करने और कमीशन कमाने में मदद करने के लिए संस्थापकों ने PickMyWork नाम से ‘पे-पर-सेल गिग प्लेटफॉर्म’ बनाया, जिसमें इंटरनेट कंपनियों के लिए सेल्स गिग को डिलिवरी गिग की तुलना में 3 गुना आय प्रति घंटे के वादे के साथ पूरा किया जा सकता है
PickMyWork ने विभिन्न राज्यों में बड़ी तादाद में गिग वर्कर उपलब्ध कराए हैं. 12 प्रतिशत गिग वर्कर के साथ महाराष्ट्र इस मामले में आगे है. इसके बाद 10 प्रतिशत के साथ उत्तर प्रदेश का स्थान है. कर्नाटक के लिए यह आंकड़ा 8 प्रतिशत है, जिसके बाद दिल्ली और आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा और पंजाब का स्थान है. देश के मुख्य हिस्सों में अपनी मजबूत स्थिति कायम करने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए PickMyWork ने ज्यादा जरूरतमंद राज्यों की पहचान की है. ये राज्य उन मुख्य बाजारों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां PickMyWork की लोकप्रियता ज्यादा है, जिससे डिजिटल व्यवसायों और गिग वर्कर के विकास को समान रूप से बढ़ावा देने में मदद मिलती है.
PickMyWork के को-फाउंडर और सीईओ विद्यार्थी बद्दीरेड्डी ने भौगोलिक विस्तार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "PickMyWork की शानदार वृद्धि एक मजबूत रुझान का प्रतिनिधित्व करती है, जो आज की अर्थव्यवस्था में एक परिवर्तनकारी शक्ति के तौर पर गिग वर्क की व्यापक स्वीकार्यता को स्पष्ट करती है. हम न सिर्फ विस्तार कर रहे हैं बल्कि एक ऐसे औद्योगिक कार्य क्षेत्र के नए युग की शुरुआत कर रहे हैं जहां स्वायत्तता और अवसर एक साथ आगे आते हैं. PickMyWork परिवार के हरेक सदस्य के अटूट समर्पण के बगैर हमारी यह यात्रा संभव एवं सफल नहीं होती. श्रेष्ठता और उत्कृष्टता के प्रति उनके निरंतर प्रयासों की वजह से ही हमें सफलता मिली है. इस बेमिसाल आधार के साथ हम न सिर्फ आश्वस्त हैं बल्कि हम और ज्यादा राज्यों में भी पहुंच बनाने, पूरे देश में गिग वर्कर और व्यवसायों को सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
सभी के लिए आसान पहुंच सुनिश्चित करने के प्रयास में PickMyWork अब 7 क्षेत्रीय भाषाओं में सेवाएं मुहैया कराता है. इस समावेशी दृष्टिकोण से विविध लोगों की जरूरतें पूरी करने, भाषाई दीवार तोड़ने और व्यापक उपयोगकर्ता आधार के लिए रोजगार तैयार करने के लिए प्लेटफॉर्म की प्रतिबद्धता का पता चलता है. इसके अलावा, प्लेटफॉर्म ने प्रमुख डिजिटल ब्रांडों को उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर समेत प्रमुख राज्यों में पहुंच बढ़ाने में मदद प्रदान की है.
PickMyWork पूरे भारत में व्यवसायियों को अपनी पहुंच बढ़ाने और गिग वर्कर तथा ग्राहकों से जोड़ने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और उसे इसमें लगातार सफलता मिल रही है. कई राज्यों में अपनी शानदार उपस्थिति और गिग वर्कर के सशक्तिकरण के साथ PickMyWork डिजिटल गिग अर्थव्यवस्था में मददगार है.
Edited by रविकांत पारीक