Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

चिनाब नदी पर बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, पीएम मोदी ने की तारीफ

यह पुल नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर बना है। यह पुल पैरिस के एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा, जबकि दिल्ली में मौजूद कुतुब मीनार 72 मीटर ऊंचा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेलवे द्वारा जम्मू और कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चिनाब ब्रिज का आर्क निर्माण पूरा करने की सराहना की।


एक ट्वीट में मोदी ने कहा, 'देश के जन-जन का सामर्थ्य और विश्वास आज दुनिया के सामने एक मिसाल पेश कर रहा है। यह निर्माण कार्य न केवल अत्याधुनिक इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत को प्रदर्शित करता है, बल्कि संकल्प से सिद्धि की देश की बदली हुई कार्य संस्कृति का भी उदाहरण है।'

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा, "एक भारत, श्रेष्ठ भारतः PM @NarendraModi जी के नेतृत्व में रेलवे द्वारा, जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी पर, विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का आर्क निर्माण आज वंदे मातरम के उद्घोष के साथ पूर्ण हुआ। इंजीनियरिंग कौशल का बेहतरीन उदाहरण यह ब्रिज प्रत्येक देशवासी को गर्व का अनुभव कराता है।"

Zeenews India की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पुल नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर बना है। यह पुल पैरिस के एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा, जबकि दिल्ली में मौजूद कुतुब मीनार 72 मीटर ऊंचा है।


ख़बरों के मुताबिक दुनिया का सबसे ऊंचा यह रेलवे पुल दिसंबर 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा। जम्मू बारामूला रेल सेक्शन में करीब 111 किलोमीटर लंबे कटड़ा-बनिहाल सेक्शन का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस सेक्शन में 97.6 किलोमीटर टनल और पुल में से होकर गुजरना है। इसमें 85 किलोमीटर का निर्माण पूरा कर लिया है।