पीएम मोदी नहीं छोड़ेंगे सोशल मीडिया, इस रविवार को ये चलाएंगी पीएम मोदी के सभी अकाउंट
प्रधानमंत्री अगले रविवार को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट को अलविदा कहेंगे या नहीं, अब इस पर स्थिति स्पष्ट हो चुकी है।
ट्विटर पर 5 करोड़ 33 लाख से अधिक फॉलोवर्स रखने वाले पीएम मोदी एक एक ट्वीट ने उनके प्रशंसकों के साथ आलोचकों के बीच भी खलबली सी मचा दी, हर ओर चर्चा होने लगी कि प्रधानमंत्री सोशल मीडिया को अलविदा कहने जा रहे हैं, लेकिन इस संदर्भ में अब स्थिति स्पष्ट हो चुकी है।
2 मार्च 2020 को शाम 8 बजकर 56 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया कि आने वाले रविवार को वो अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट के बाद ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर हलचल मच गई और ट्विटर पर #NoModiNoTwitter जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।
ये रहा वो ट्वीट-
लेकिन क्या प्रधानमंत्री मोदी सच में सोशल मीडिया से दूर जा रहे हैं, इसका जवाब है, नहीं। इसे समझने के लिए प्रधानमंत्री का यह अगला ट्वीट देखें-
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने अगले रविवार को मनाये जाने वाले महिला दिवस के लिए यह कदम उठाया है। प्रधानमंत्री एक दिन के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक ऐसी महिला के हवाले कर देंगे, जिनकी जिंदगी सभी के लिए प्रेरणादाई हो।
प्रधानमंत्री ने इसके लिए बाकायदा अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी भी जारी की है। प्रधानमंत्री मोदी #SheInspiresUs हैशटैग के साथ ट्वीट किया है। ट्वीट में बताया गया है कि अगर आप एक ऐसी महिला हैं, जिसकी जिंदगी और काम दुनिया को प्रेरणा दे सकता है या फिर अगर आप ऐसी किसी महिला को जानते हैं, तो आप #SheInspiresUs हैशटैग के साथ ट्विटर/फेसबुक/इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं। इसी के साथ इसी हैशटैग के साथ आप यूट्यूब पर उनका वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।
इसके बाद सेलेक्ट हुई एंट्री को पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को एक दिन के लिए चलाने का मौका दिया जाएगा। तो एक बात तो तय है कि सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक पीएम मोदी सोशल मीडिया से दूर नहीं जा रहे हैं।