दीप प्रज्ज्वलित करते हुए पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीर, साथ में किया संस्कृत के श्लोक का जिक्र
आप भी देखें पीएम मोदी ने भी किस तरह जलाये दिये...
"शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥"
पीएम मोदी के आह्वान पर पूरे देश ने रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये, मोमबत्ती और मोबाइल फ्लैशलाइट जलायी।
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में पूरा विश्व एक बार फिर से देश की एकजुटता का साक्षी बना। पीएम मोदी के आह्वान पर देश के 130 करोड़ लोगों ने एकसाथ रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये जलाए। देश के हर कोने से सामने आई तस्वीरों में लोगों का आत्मविश्वास साफ झलक रहा था।
रविवार रात 9 बजे पूरा भारत के साथ पीएम मोदी ने भी दीये जलाए। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वे दीप जला रहे हैं।
अपनी तस्वीर के साथ पीएम मोदी ने संस्कृत का श्लोक भी शेयर किया-
शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥
संस्कृत के इस श्लोक का अर्थ है- जो शुभ करती है, कल्याण करती है, आरोग्य रखती है, धन-सम्पदा देती है, शत्रु बुद्धि का विनाश करती है, ऐसी दीप ज्योति को मैं नमन करता हूँ।
प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी देशवासियों ने दीप जलाए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर की गईं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए देश 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी जो 14 अप्रैल तक चलेगा।
सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4361 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अब तक 328 लोग इससे रिकवर भी हुए हैं।