रिक्शा चालक मंगल केवट से मिले पीएम मोदी, पीएम को अपनी बेटी की शादी में किया था आमंत्रित
मंगल केवट ने अपनी बेटी की शादी का आमंत्रण पीएम मोदी को दिया था, जिसके बाद पीएम मोदी ने उन्हे बधाई पत्र भेजा था।
प्रधानमंत्री मोदी को अपनी बेटी की शादी का आमंत्रण देने वाले रिक्शा चालक से पीएम मोदी ने 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की एक दिवसीय यात्रा के दौरान मुलाक़ात की।
मुलाक़ात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रिक्शा चालक मंगल केवट से उनका हाल-चाल पूछने के साथ ही स्वच्छ भारत अभियान मेन उनके योगदान को लेकर उनकी सराहना भी की। गौरतलब है कि स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प से प्रेरित होकर मंगल केवट ने अपने गाँव से गुजरने वाली गंगा नदी की सफाई अपने दम पर की है।
मालूम हो कि मंगल केवट ने अपनी बेटी की शादी का आमंत्रण प्रधानमंत्री मोदी को भेजा था, जिसके जवाब में प्रधानमंत्री ने मंगल केवट को खत लिखते हुए बेटी की शादी की शुभकामनाएँ दी थीं।
मंगल केवट ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया,
“मैंने पहला न्योता प्रधानमंत्री मोदी को ही भेजा था। मैं इसे लेकर खुद पीएमओ तक गया था। बाद में हमें प्रधानमंत्री की ओर से बधाई पत्र मिला, जिसे पाकर हमें बड़ी खुशी हुई।”
प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के दौरान मंगल केवट ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी।