स्टार्टअप कंपनी एनकैश ने एमएसएमई के लिए कॉरपोरेट कार्ड उतारा

स्टार्टअप कंपनी एनकैश ने एमएसएमई के लिए कॉरपोरेट कार्ड उतारा

Friday August 09, 2019,

1 min Read

EnKash

कार्ड केंद्रित वित्तीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप कंपनी एनकैश ने लघु एवं मझोले उपक्रमों के लिए फ्रीडम कार्ड के नाम से देश का पहला कॉरपोरेट कार्ड लांच करने की शुक्रवार को घोषणा की है। इस फ्रीडम कार्ड से लघु एवं मझोले उपक्रमों और स्टार्टअप कंपनियों को अपनी तत्काल नकदी जरूरतों के लिए ऋण की सुविधा लेने की स्वतंत्रता होगी।


पीटीआई के मुताबिक यहां जारी एक विज्ञप्ति में एनकैश के सह संस्थापक नवीन बिंदल ने बताया कि वर्तमान में बैंक कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड की पेशकश करते हैं, लेकिन एसएमई और स्टार्टअप की जरूरतें बिल्कुल अलग होती हैं जिसे ध्यान में रखकर एनकैश ने ज्यादातर बैंकों से साझीदारी की है।


उन्होंने बताया कि एनकैश फ्रीडम कार्ड कारोबारियों की पुनर्भुगतान क्षमता के आधार पर बिलिंग की सहूलियत देती है और इसे एसएमई की ऋण जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।