‘जनता कर्फ़्यू’ के बीच बच्चे ने निकाला अनोखा तरीका, पीएम मोदी ने ट्विटर पर की तारीफ
एक छोटे बच्चे ने ‘जनता कर्फ़्यू’ का कुछ यूं सर्मथन किया कि खुद प्रधानमंत्री मोदी भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद देश भर में लोगों के ‘जनता कर्फ़्यू’ का समर्थन किया। इस दौरान महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक में लोग अपने घरों में ही रहे। ‘जनता कर्फ़्यू’ के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया।
इसी बीच एक छोटे बच्चे ने ‘जनता कर्फ़्यू’ का कुछ यूं सर्मथन किया कि खुद प्रधानमंत्री मोदी भी उस बच्चे की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके। ट्विटर पर यूजर ने एक बच्चे की तस्वीर शेयर की थी, जिसने ‘जनता कर्फ़्यू’ के दौरान उस बच्चे ने खुद को एक जालीदार प्लास्टिक बॉक्स में बंद किया हुआ है।
प्रधानमंत्री ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा है कि “बच्चों के पास ‘जनता कर्फ़्यू’ के लिए बेहद इनोवेटिव तरीके हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक देश की जनता से ‘जनता कर्फ़्यू’ की अपील की थी, जिसका असर देश भर में देखने को मिला है।
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। यह आंकड़ा 320 से ऊपर चला गया है, जबकि भारत में तब तक इसके चलते 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है।