पुलिस अफसर बेटी के कंधे पर सितारे सजा रहे पिता की तस्वीर से बेहतर इस समय दुनिया में और क्या होगा!
एक पुलिस अफसर बेटी के कंधे पर सितारे सजा रहे पिता की तस्वीर से बेहतर इस समय दुनिया में और क्या होगा!
एक पिता के लिए उस लम्हे से खास क्या होगा जब वो अपनी पुलिस ऑफिसर बेटी के कंधे पर सितारे लगा रहा हो। इंटरनेट पर इस समय वायरल हो रही एक तस्वीर ऐसे ही भावुक क्षण सबसे साथ शेयर कर रही है, जहां मणिपुर में एक पिता अपनी बेटी के कंधों पर सितारे सजा रहा है।
ये तस्वीर डिप्टी एसपी पद पर तैनात रत्ताना नगासेप्पम की हैं, जो इम्फ़ाल से हैं। रत्ताना के कंधे पर स्टार सजा रहे उनके पिता की यह तस्वीर सभी को भावुक कर रही है। इस खास तस्वीर की तारीफ अभिनेत्री रवीना टंडन और आथिया शेट्टी भी कर चुकी हैं।
इंटरनेट पर यह तस्वीर अमित पांचाल ने शेयर की है। यह तस्वीर शेयर करते हुए अमित ने लिखा,
“उनके गौरवान्वित पिता उनकी वर्दी पर सितारे चेक कर रहे हैं और रत्ताना गर्व से अपने पिता की आँखों में सितारे देख रही हैं।”
अमित पांचाल ब्लड मॉन्क नाम की संस्था के संस्थापक हैं। यह संस्था जरूरतमंदों को खून उपलब्ध कराने का काम करती हैं।
ट्विटर पर इस खूबसूरत तस्वीर को 18 सौ से अधिक बार रीट्वीट और 14 हज़ार से अधिक बार से अधिक लाइक किया गया है।
ट्विटर पर लोग इस तस्वीर की सराहना करते हुए इसपर कमेन्ट कर रहे हैं।