‘कोरोना हेलमेट’ के जरिये पुलिस फैला रही है जागरूकता, लोगों को घर पर रहने का दे रही है संदेश
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों के बीच जागरूकता फैलाने और उन्हे घर पर रहने के लिए पुलिस अनोखे ढंग से जागरूक कर रही है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों को समझाने के लिए चेन्नई में पुलिस ने अनोखा रास्ता अपनाया है। जनपद की पुलिस कोरोना वायरस के शेप का हेलमेट लगातार लोगों को जागरूक करने और उन्हे घर पर रहने के लिए कह रही है।
ट्विटर पर यह वीडियो रोहित टीके नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 32 हज़ार बार देखा जा चुके है, जबकि इसे 5 सौ से अधिक बार रीट्वीट भी किया गया है।
मीडिया के मुताबिक यह हेलमेट चेन्नई में गौतम नाम के एक आर्टिस्ट ने डिजाइन किया है, इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच कोरोना को लेकर जागरूकता पैदा करना है।
शनिवार शाम आठ बजे तक देश में कोरोना वायरस के 984 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें अब तक 84 लोग इससे रिकवर कर चुके हैं।
देश में प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की थी, इसी के साथ पीएम मोदी ने लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील की है।